Advertisement
दाल स्टॉक कर रहे व्यापारियों पर छापा
नगरऊंटारी : दाल के ऊंचे दाम मे बिक्री किये जाने की सूचना के बाद दाल का स्टॉक करने वालों के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने छापामारी अभियान चलाया. छापामारी अभियान से स्टॉक करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया. छापामारी के दौरान जानकारी मिलने पर कई दुकानदारों ने अपने दुकाने बंद कर दिये. […]
नगरऊंटारी : दाल के ऊंचे दाम मे बिक्री किये जाने की सूचना के बाद दाल का स्टॉक करने वालों के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने छापामारी अभियान चलाया. छापामारी अभियान से स्टॉक करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया. छापामारी के दौरान जानकारी मिलने पर कई दुकानदारों ने अपने दुकाने बंद कर दिये. एसडीओ राजेश कुमार साह ने नगरऊंटारी अनुमंडल मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में छापामारी अभियान चलाया.
एसडीओ ने बाजार के आनंद प्रसाद के दुकान तथा रवि जनरल स्टोर में छापामारी किया. इस दौरान दोनों दुकानो में सभी क्वालिटी के दाल लगभग 40 से पच्चास कटा पाया गया. इस दौरान एसडीओ ने दोनों दुकानदारों से खरीद किये गये कागजात की मांग किया. छापामारी के दौरान एसडीओ ने दुकानदार को दाल का स्टॉक नहीं करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि अगर स्टॉक करने की जानकारी मिली, तो सील कर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. अभियान में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल गुप्ता, अनुमंडल के सहायक इंदु भुषण सिंह उपस्थित थे. छापामारी के बाद एसडीओ राजेश कुमार साह ने कहा कि जांच के दौरान पाये गये दाल की खरीद का कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. संबंधित दुकानदार द्वारा नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement