27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी गांव निवासी झोला छाप चिकित्सक अखिलेश पाल को गांव के ही तीन युवकों ने स्थानीय ब्लॉक मोड़ के समीप पिटाई कर दी़ घटना के बाद भुक्तभोगी ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस द्वारा गुरुवार तक कार्रवाई नहीं किये जाने से आक्रोशित अखिलेश पाल […]

भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी गांव निवासी झोला छाप चिकित्सक अखिलेश पाल को गांव के ही तीन युवकों ने स्थानीय ब्लॉक मोड़ के समीप पिटाई कर दी़ घटना के बाद भुक्तभोगी ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस द्वारा गुरुवार तक कार्रवाई नहीं किये जाने से आक्रोशित अखिलेश पाल के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने थाना पहुंच कर विरोध जताया़ समाचार के अनुसार बुधवार की शाम अखिलेश पाल ब्लॉक मोड़ के पास यश कंप्यूटर की दुकान में फोटो कॉपी कराने गया था़ इसी बीच मकरी गांव के सरोज यादव वहां पहुंच कर अखिलेश पाल को जातिसूचक गाली-गलौज करने लगा़ विरोध करने के बाद उसके दो और साथी मनोज यादव और विरेंद्र यादव ने मिलकर अखिलेश की पिटाई कर दी़
इस घटना के बाद अखिलेश ने तीनों के विरुद्ध स्थानीय थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी़ लेकिन कार्रवाई नहीं होने से अखिलेश के साथ आये सैकड़ों लोग इस बात से नाराज थे कि पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है़ ग्रामीणों के थाना पहुंचने के बाद छोटे बाबू ने कहा कि सभी पदाधिकारी छुट्टी पर हैं. उनके आने के बाद ही कार्रवाई होगी़ विदित हो कि थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक छुट्टी पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें