27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाय, बकरी व मछली पकड़ रहे बच्चे

वर्ष में दो बार होनेवाली परीक्षा की जगह अब ली जाती है वर्ष में छह बार मूल्यांकन परीक्षा बिशुनपुरा : हड़ताल पर पारा शिक्षक के चले जाने पर बिशुनपुरा प्रखंड के दर्जनों बिद्यालय में ताला लटका हुआ है. इन दिन बच्चों विद्यालय बंद होने से बच्चे गाय ,बकरी, एवं नदी में मछली पकड़ते हुए देखे […]

वर्ष में दो बार होनेवाली परीक्षा की जगह अब ली जाती है वर्ष में छह बार मूल्यांकन परीक्षा
बिशुनपुरा : हड़ताल पर पारा शिक्षक के चले जाने पर बिशुनपुरा प्रखंड के दर्जनों बिद्यालय में ताला लटका हुआ है. इन दिन बच्चों विद्यालय बंद होने से बच्चे गाय ,बकरी, एवं नदी में मछली पकड़ते हुए देखे जा रहे हैं.
नव प्रथमिक विद्यालय अंबेटकर नगर पतागाड़ा कला विद्यालय में एक सप्ताह से विद्यालय में ताला लटका हुआ है. इस अभियान विद्यालय में सरकारी शिक्षक हरेंद्र कुमार रजक को प्रतिनियोजित किया गया है, लेकिन विद्यालय में शिक्षक नहीं पाये गये. साथ ही साथ एमडीएम भी बंद है. उत्क्रमित प्रथमिक बिद्यालय सखुआहा बिद्यालय के बच्चे बकरी, गाय चराते एवं नदी में मछली पकड़ते हुए देखे गये, उत्क्रमित मध्य विद्यालय संध्या बिद्यालय में बच्चों ने एमडीएम बंद होने पर काफी हंगामा किया.
बच्चों ने कहा की एक माह से एमडीएम बंद है. एमडीएम मेनू के अनुसार नहीं मिलता है, साथ ही साथ पढ़ाई नहीं होती है, इस विद्यालय के अध्यक्ष गोपाल मेहता ने कहा की किसी कारणवश एमडीएम बंद है, इसकी सूचना विभाग को दी गयी है. एक तरफ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार शिक्षा के ऊपर करोड़ों रुपये पानी के तरह बहा रही है.
शिक्षा से हमारे देश राज्य समाज गांव में बच्चे साक्षर हो कर अपनी अधिकार को जानने के लिए सरकार शिक्षा के प्रति अनेक अभियान चला रही है, जिससे विद्यालय के बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा मिल सके और किसी भी वर्ग के बच्चे अशिक्षित न रहें. इसके लिए 0 से 14 वर्ष के बच्चे के लिए अभियान चला कर नि:शुल्क नामांकन पुस्तक, पोशाक इत्यादि सामग्री प्रोत्साहित कर शिक्षा का सरकार दीप जला रही है. वर्ष में दो बार होनेवाली परीक्षा अब वर्ष में छह बार मूल्यांकन परीक्षा ली जाती है.
इस वर्ष में छह बार मूल्यांकन परीक्षा छात्रों द्वारा लिया जाता है, लेकिन अब छात्र कैसे परीक्षा देंगे, क्योंकि झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक 17 सितंबर से हड़ताल पर चले गये हैं. जिससे पढ़ाई बाधित है. साथ ही साथ बिशुनपुरा प्रखंड में दर्जनों विद्यालय ताला लटका हुआ है. इस संबंध में डीएसी बृजमोहन राम ने कहा की अभी कोई ऐसी रिपोर्ट नहीं आयी है. जानकारी लेते हैं जानकारी लेने के बाद कुछ किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें