गढ़वा : गढ़वा एसडीओ राकेश कुमार ने दीपावली व छठ पूजा में लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है़ उन्होंने अपने जारी संदेश में कहा है कि श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जानेवाला त्योहार असावधानी के कारण गम व तनाव में परिवर्तित हो सकता है़
उन्होंने खास कर पठाखे फोड़ने के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है़ एसडीओ ने कहा है कि बच्चे पठाखे फोड़ते समय बड़ों की निगरानी में रहें तथा पास में प्राथमिक उपचार से सामग्री व पानी की भरी हुई बाल्टी साथ अवश्य रखें. अधिक शक्तिशाली व तीव्रता व पटाखों को न चलायें. ऐसे पटाखों को भी न चलायें जिससे ह्दयाघात व सांस की बीमारी की संभावना हो़ इस दौरान उन्होंने ध्वनि व वायु प्रदूषण के प्रति सजगता बरतने के लिए आम लोगों से अपील की है़ साथ ही कहा है कि यातायात प्रभावित न हो, इसका भी पालन करना आवश्यक है़
उन्होंने छठ पूजा को लेकर नदी, तालाब व घाटों को साफ-सुथरा करने व उसे शौचमुक्त बनाने की भी अपील की है़ उन्होंने कहा कि यदि हम इन एहतियातों का पालन करेंगे, तभी हमारा त्योहार पवित्र, पावन व खुशहाल हो सकेगा़ उन्होंने किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है़