Advertisement
तीन साल बाद भी नहीं हुआ भूमि का सीमांकन
एसडीओ के निर्देश के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड के बलियारी गांव निवासी सीताराम दुबे पिछले तीन साल से अपनी भूमि के सीमांकन व कब्जा दिलाने को लेकर कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. इस मामले में गढ़वा एसडीओ ने संबंधित अंचलाधिकारी को दो बार पत्र देकर कार्रवाई करने का […]
एसडीओ के निर्देश के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड के बलियारी गांव निवासी सीताराम दुबे पिछले तीन साल से अपनी भूमि के सीमांकन व कब्जा दिलाने को लेकर कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं.
इस मामले में गढ़वा एसडीओ ने संबंधित अंचलाधिकारी को दो बार पत्र देकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, बावजूद अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. इस मामले को कांडी व मझिआंव के अंचल के बीच फंस कर रह गया है.
सीताराम दुबे ने 15 जुलाई 2013 को मझिआंव के अंचलाधिकारी को आवेदन देकर खाता संख्या 400, प्लॉट 2617 रकवा 0.07 डिस्मिल व 2618, रकवा 0.01 डिस्मिल भूमि जो उनकी पत्नी शीला देवी के नाम से है,
का सीमांकन कराने के लिए आवेदन दिया था.लगभग दो साल बाद 10 मई 2015 को गढ़वा के अनुमंडल पदाधिकारी ने मझिआंव अंचलाधिकारी को पत्रांक 168 के माध्यम से निर्देश दिया था कि उपरोक्त भूमि की चहारदीवारी पुलिस प्रशासन की देखरेख में करायी जाये. लेकिन तत्कालीन अंचलाधिकारी ने इस मामले में कुछ भी नहीं किया. पुन: गढ़वा एसडीओ ने 26 अगस्त 2016 को पत्रांक 364 द्वारा मझिआंव अंचलाधिकारी को स्मार पत्र भेजते हुए कहा कि आवेदक सीताराम दुबे के मामले में की गयी कार्रवाई से अवगत करायें.
इसके बावजूद सीताराम दुबे के सीमांकन का काम नहीं हो सका और आज भी वे मझिआंव और कांडी अंचल का चक्कर लगा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement