Advertisement
छह शिक्षकों की वेतन वृद्धि रुकी
गढ़वा : जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन राम ने जिले के छह शिक्षकों पर पोशाक वितरण में आरोप लगाये जाने के बाद वेतन वृद्धि स्थगित करने की कार्रवाई की है़ इसके अलावा करीब एक दर्जन विद्यालय के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व प्रधानाध्यापकों को पोशाक क्रय के लिए आवंटित की गयी राशि का 10 से […]
गढ़वा : जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन राम ने जिले के छह शिक्षकों पर पोशाक वितरण में आरोप लगाये जाने के बाद वेतन वृद्धि स्थगित करने की कार्रवाई की है़ इसके अलावा करीब एक दर्जन विद्यालय के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व प्रधानाध्यापकों को पोशाक क्रय के लिए आवंटित की गयी राशि का 10 से 20 प्रतिशत तक की राशि वापस करने के निर्देश दिये हैं. जिन विद्यालय के शिक्षकों का वेतन वृद्धि स्थगित किया गया है, उनमें भवनाथपुर के उमवि चेरवाडीह के शिक्षक रिजवान साजिद खान का दो वेतन वृद्धि रोका गया है़
इसके अलावा मवि सिंघीताली भवनाथपुर, मवि केतार, मवि सिसरी, मवि खरौंधी व मवि अरंगी खरौंधी के शिक्षकों को एक-एक वेतन वृद्धि स्थगित की गयी है़ यहां के ग्राम शिक्षा समिति को भी भंग करने के निर्देश दिये गये हैं. इसी तरह गढ़वा एसडीओ के जांच के आलोक में सभी बीइइओ को निर्देश दिया गया है कि वे वैसे विद्यालय को चिह्नित कर 20 प्रतिशत तक की राशि वसूल कर विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में जमा करायें, जहां घटिया पोशाक क्रय करने का आरोप लगाया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement