Advertisement
एसडीओ ने कार्यपालक पदाधिकारी को नोटिस भेजा
गढ़वा : गढ़वा सदर एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को झारखंड छात्र मोरचा द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत चिनिया मोड़ के समीप काली मंदिर परिसर तथा चिनिया मोड़ से लेकर रंका मोड़ तक सड़क के दोनों ओर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की गयी़ इस दौरान झाड़ियों की सफाई व मंदिर परिसर […]
गढ़वा : गढ़वा सदर एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को झारखंड छात्र मोरचा द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत चिनिया मोड़ के समीप काली मंदिर परिसर तथा चिनिया मोड़ से लेकर रंका मोड़ तक सड़क के दोनों ओर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की गयी़
इस दौरान झाड़ियों की सफाई व मंदिर परिसर में फैले कचरे तथा सड़क के किनारे व दुकानों के आसपास फैले कचरे को साफ किया गया़ काली मंदिर के समीप एसडीओ राकेश कुमार ने दुकानदारों को बुलाकर उन्हें अपने दुकान के आसपास अपने दुकान के अगल-बगल साफ-सफाई करने को कहा़ कहा कि वे ऐसा करेंगे तो स्वत: गंदगी समाप्त हो जायेगा़ एसडीओ ने कहा कि छात्र संगठन द्वारा अलग-अलग छात्रों को बांटकर इस अभियान को गति देने का प्रयास किया जा रहा है.
मौके पर उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष केसरी से एसडीओ ने जगह-जगह पर कूड़ादान रखने को कहा, ताकि लोग कूड़ा को सड़कों पर न फेंके. इधर झारखंड छात्र मोरचा के मीडिया प्रभारी धीरज दुबे ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है़ मोरचा ने चिनिया मोड़ से मझिआंव मोड़ तक तथा मझिआंव मोड़ से रेलवे क्रॉसिंग तक, रंका मोड़ से पुरानी बाजार होते हुए सोनपुरवा तक क्षेत्र को गोद लिया गया है़
गढ़वा एसडीओ राकेश कुमार ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को नोटिस भेजकर शहर में फैली गंदगी को साफ कराने की चेतावनी देते हुए उनके न्यायालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा अधिवक्ता के माध्यम से जवाब देने को कहा है़ 21 अक्तूबर को जारी किये गये नोटिस में एसडीओ ने कहा कि एक सप्ताह में गंदगी को साफ करा कर 29 अक्टूबर को उनके न्यायालय में स्वयं अथवा अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर इसके बारे में जानकारी दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement