36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनहर में हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन

बड़गड़ : बड़गड़ प्रखंड में सभी गांवों से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया़ बड़गड़ पूजा समिति द्वारा निकाली गयी विसर्जन जुलूस नव दुर्गा मंदिर से निकलकर प्रखंड के महुआटिकर, गोठानी, मुटकी, उगरा आदि का भ्रमण करते हुए कनहर नदी तट पर पहुंचा़, जहां मां दुर्गा की आरती के पश्चात प्रतिमा का विसर्जन […]

बड़गड़ : बड़गड़ प्रखंड में सभी गांवों से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया़ बड़गड़ पूजा समिति द्वारा निकाली गयी विसर्जन जुलूस नव दुर्गा मंदिर से निकलकर प्रखंड के महुआटिकर, गोठानी, मुटकी, उगरा आदि का भ्रमण करते हुए कनहर नदी तट पर पहुंचा़, जहां मां दुर्गा की आरती के पश्चात प्रतिमा का विसर्जन किया गया़

इस मौके पर पूजा समिति के पदाधिकारी प्रेमसागर जायसवाल, नारद प्रसाद, रमेश सोनी, दीनानाथ सोनी, धनेश्वर सोनी, सुरेश केसरी, भरत प्रसाद, संतोष गुप्ता, ओमप्रकाश, रवि सोनी, मुकेश सोनी, वरूण केसरी, सुजीत कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे़ इसी तरह बरकोल, परसवार, मदगड़ी, कालाखजुरी आदि गांवों में भी लगातार 10 दिन तक दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया़

बड़गड़ पूजा समिति द्वारा सप्तमी तिथि से नवमी तिथि तक रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन बड़गड़ पिकेट के सीआरपीएफ के कमांडेंट सुधाकर दुबे व पिकेट प्रभारी लक्ष्मीकांत पांडेय ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया़ नवमी तिथि को मंगल मोटर्स रामानुजगंज एवं सांसद प्रतिनिधि आनंद सोनी ने अलग-अलग भंडारे का आयोजन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें