ग्राम स्वराज से ग्राम सुराज कार्यक्रम के तहत तिलदाग पंचायत के लोगों ने ली शपथ
गढ़वा : ग्राम स्वराज से ग्राम सुराज कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिले के विभिन्न पंचायतों में रविवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसकी शुरुआत महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की तसवीर पर माल्यार्पण कर की गयी़ इसके पश्चात मुख्यमंत्री रघुवर दास के ओरमांझी में चल रहे लाइव कार्यक्रम को देखते हुए पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने गांव का विकास करने की शपथ ली़
जिलास्तर का मुख्य कार्यक्रम गढ़वा प्रखंड के तिलदाग में आयेाजित किया गया़ यहां मुख्यमंत्री के ओरमांझी स्थित खटंगा गांव के लाइव प्रसारण को लोगों ने प्रोजेक्टर के माध्यम
से देखा़ साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा
कराये गये शपथ ग्रहण को
दोहराया़ इसके पश्चात तिलदाग पंचायत भवन के समक्ष मुखिया श्वेता दुबे की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया़
इसमें ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराने, शौचालय का निर्माण करने, श्मशान शेड निर्माण करने, सड़क का निर्माण करने, पंचायत में शौचालय का निर्माण करने सहित इंदिरा आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, खाद्य सुरक्षा योजना आदि से संबंधित योजनाओं को पारित कराया़ ग्रामीण निर्मल दुबे, उमेश पाल, विनोद तिवारी अन्य ने गांव की समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया़