Advertisement
नहीं चले लंबी दूरी के वाहन
सुदूर प्रखंडों में बैंक भी बंद रहे गढ़वा : भाकपा माओवादी के झारखंड बंद का शुक्रवार को गढ़वा जिले में मिलाजुला असर देखा गया़ बंद के कारण जिला मुख्यालय से होकर रांची सहित विभिन्न राज्यों के लिए चलनेवाली यात्री बसें व मालवाहक वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा़ वहीं स्थानीय स्तर पर वाहनों का […]
सुदूर प्रखंडों में बैंक भी बंद रहे
गढ़वा : भाकपा माओवादी के झारखंड बंद का शुक्रवार को गढ़वा जिले में मिलाजुला असर देखा गया़ बंद के कारण जिला मुख्यालय से होकर रांची सहित विभिन्न राज्यों के लिए चलनेवाली यात्री बसें व मालवाहक वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा़ वहीं स्थानीय स्तर पर वाहनों का परिचालन व जनजीवन सामान्य दिनों की तरह हुआ़ जिले के सुदूर प्रखंड बड़गड़, भंडरिया, चिनिया आदि में बंद का ज्यादा असर देखा गया़ यहां आवागमन पूरी तरह से ठप था़ साथ ही यहां बैंक भी बंद रहे़
बंद को लेकर पुलिस प्रशासन पूरे जिले में सक्रिय था़ कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है़ गढ़वा शहर में स्थानीय स्तर पर वाहनों का परिचालन आम दिनों की तरह था, जबकि यहां से बाहर चलनेवाले वाहनों को बस पड़ाव में लगा हुआ देखा गया़
बड़गड़. बड़गड़ में माओवादियों के बंद के कारण वनांचल ग्रामीण बैंक की शाखा में काम नहीं हुआ़ यहां एकमात्र वनांचल ग्रामीण बैंक की शाखा ही है़, जिसके कारण ग्राहकों को परेशानी हुई. बड़गड़ से चलनेवाली एक भी यात्री बसों का परिचालन नहीं हुआ़ इसके कारण यात्रियों को जिला मुख्यालय गढ़वा व डालटेनगंज जाने के लिए मोटरसाइकिल अथवा गाड़ी रिजर्व कराना पड़ा.
रमकंडा. रमकंडा में माओवादियों के बंद के कारण वनांचल ग्रामीण बैंक की शाखा बंद रही़ साथ ही रमकंडा से मेदिनीनगर रोड में चलनेवाली बसें नहीं चली़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement