Advertisement
समाजसेवा ही जायंट्स का उद्देश्य : प्रियदर्शी
जायंट्स की नयी विंग ‘जागृति’ का पद प्रतिष्ठापन समारोह मनीष कमलापुरी बने जागृति के नये अध्यक्ष गढ़वा : स्थानीय आरके पब्लिक स्कूल के सभागार में रविवार की शाम जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा का नया विंग जायंट्स जागृति का पद प्रतिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया़ समारोह का उदघाटन पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक,अध्यक्ष विनोद गुप्ता, फडरेशन […]
जायंट्स की नयी विंग ‘जागृति’ का पद प्रतिष्ठापन समारोह
मनीष कमलापुरी बने जागृति के नये अध्यक्ष
गढ़वा : स्थानीय आरके पब्लिक स्कूल के सभागार में रविवार की शाम जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा का नया विंग जायंट्स जागृति का पद प्रतिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया़ समारोह का उदघाटन पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक,अध्यक्ष विनोद गुप्ता, फडरेशन -8के अध्यक्ष विनोद कमलापुरी व पूर्व अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने संयुक्त रूप से किया़ शपथ ग्रहण के पश्चात मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने जागृति के नये सदस्यों को चार्टर प्रमाण, सदस्यता प्रमाण पत्र व लैपल पिन प्रदान किया़ इस अवसर पर एसपी ने कहा कि जायंट्स द्वारा समाज के लिए किया जा रहा कार्य अविस्मरणीय है़ इससे समाज को नयी दिशा मिलेगी और समाज के प्रति कार्य करनेवालों के लिए प्रेरणा साबित होगा़ उन्होंने जागृति के नये पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई देते हुए उन्हें समाज में बेहतर कार्य करने की सलाह दी़ वहीं जायंट्स के पदाधिकारियों ने कहा कि जायंट्स ग्रुप आफ गढ़वा के दो विंग सहेली व आस्था पहले से ही समाज के बीच रह कर कार्य कर रहे हैं.
अब जागृति का गठन किया जा रहा है यह टीम भी समाज में बेहतर कार्य कर अपना दायित्व निभायेंगे़ जागृति के जो नयी कमेटी का गठन किया गया है, उनमें मनीष कमलापुरी को अध्यक्ष, संदीप केसरी व जयशंकर ब्रेजियर को उपाध्यक्ष, श्रवण सोनी को प्रशासनिक निदेशक, श्याम कमलापुरी को वित्त निदेशक बनाया गया है़ इसके अलावा पांच लोगों को निदेशक मंडल व 33 को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है़ इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा ध्रुव केसरी, विजय केसरी, अजयकांत पाठक,मदन प्रसाद केसरी,नंद कुमार गुप्ता,दीपक तिवारी, दीपक केसरी, राकेश बाबू सर्राफ,मनोज केसरी, पिंटू गुप्ता, डॉ उमाशंकर गुप्ता, चंद्रभूषण सिन्हा,अशोक विश्वकर्मा, सहेली की अध्यक्ष संगीता प्रकाश, माला केसरी, रंजना जायसवाल, मीरा देवी, रश्मि गुप्ता, रीता केसरी, सुनीता केसरी अन्य लोग उपस्थित थे़
दायित्वों का निर्वहन करेंगे : जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा द्वारा गठित नया विंग जायंट्स जागृति के नये अध्यक्ष मनीष कमलापुरी ने पद प्रतिष्ठापन समारोह के बाद अपने संबोधन में कहा कि जायंट्स ने समाज सेवा के लिए जो दायित्व उन्हें सौंपा है, इसके लिए वे जायंट्स के आभारी हैं और विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले दिनों में जागृति समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर मुकाम हासिल करेगा़
श्री कमलापुरी ने कहा कि वे विगत कई वर्ष से विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों से जुड़ कर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करते रहे हैं. नया दायित्व नयी ऊर्जा के साथ पूरा करने का प्रयास करेंगे़ जायंट्स की इस जवाबदेही पर वे हर संभव खरा उतरने का प्रयास करेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement