21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक दायित्व भी निभाता है सीआरपीएफ

सीआरपीएफ 172 बटालियन ने विश्वकर्मा पूजा पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गढ़वा : विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सीआरपीएफ 172 बटालियन के तत्वावधान में बाजार समिति स्थित सीआरपीएफ कैंप परिसर में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया़ इसमें 2000 लोगों को सीआरपीएफ ने भोजन कराया. पूजा-पाठ के बाद पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक व कमांडेंट […]

सीआरपीएफ 172 बटालियन ने विश्वकर्मा पूजा पर विशाल भंडारा का आयोजन किया
गढ़वा : विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सीआरपीएफ 172 बटालियन के तत्वावधान में बाजार समिति स्थित सीआरपीएफ कैंप परिसर में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया़ इसमें 2000 लोगों को सीआरपीएफ ने भोजन कराया. पूजा-पाठ के बाद पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक व कमांडेंट कैलाश आर्य ने भंडारा का उदघाटन किया. मौके पर एडीजे श्री ऋषिकेश, श्री वीरेश व एसीजेएम श्री तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे़ इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि आज निर्माण दिवस है. इस अवसर पर यह आयोजन काफी सराहनीय है़
इस तरह के आयोजन से समाज में खासकर पुलिस व पब्लिक के बीच दूरी कम होती है और एक-दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ता है़ कमांडेंट कैलाश आर्य ने कहा कि कोई भी त्योहार का मौका होता है, तो उनका प्रयास रहता है कि इसमें पुलिस के साथ-साथ आमजन की भी भागीदारी हो़
उन्होंने कहा कि आमजनों के भागीदारी से इस तरह के कार्यक्रम सफल होते हैं और हम एक-दूसरे के काफी करीब हो जाते है़ं श्री आर्य ने कहा कि त्योहार हमें एकजुट रहने व एक दूसरे से मिल कर रहने की सीख देते हैं, चाहे वह किसी भी धर्म से क्यों न जुड़ा हो़ हर त्योहारों में सीआरपीएफ बढ़चढ़ कर भाग लेता है और आगे भी लेता रहेगा़ उन्होंने कहा कि हम सरकार द्वारा समाज में शांति व्यस्था कायम करने के अलावा सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करते है़ं इस अवसर पर एएसपी अभियान, सीआरपीएफ के अधिकारी पीएस घोष, वीके पाठक, सरवेंदर, डॉ शंकर चाहर सहित 172 बटालियन के कई पदाधिकारी व जवानों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें