Advertisement
आश्रितों को अनुबंध पर मिली नौकरी
डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने स्वास्थ्य उपकेंद्र में नियुक्ति पत्र दिया चिरकुटही निवासी कुलदीप पाल व विनोद उरांव की सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत मझिआंव : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के पुत्र डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने मंगलवार की शाम मोरबे गांव के चिरकुटही टोला जाकर पिछले दिन सड़क दुर्घटना में मृत कुलदीप पाल […]
डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने स्वास्थ्य उपकेंद्र में नियुक्ति पत्र दिया
चिरकुटही निवासी कुलदीप पाल व विनोद उरांव की सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत
मझिआंव : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के पुत्र डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने मंगलवार की शाम मोरबे गांव के चिरकुटही टोला जाकर पिछले दिन सड़क दुर्घटना में मृत कुलदीप पाल एवं विनोद उरांव की विधवा को अनुबंध पर सफाईकर्मी के पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया़
श्री चंद्रवंशी ने स्वर्गीय कुलदीप की पत्नी शर्मिला कुंवर एवं स्वर्गीय विनोद उरांव की पत्नी प्रभा कुंवर को क्रमश: स्वास्थ्य उपकेंद्र मोरबे एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र खरसोता में सफाईकर्मी का नियुक्ति पत्र देते हुये वहां काम करने का निर्देश दिया़ इस मौके पर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि वे लोग उसके पति की कमी को पूरा नहीं कर सकते़, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री द्वारा ऐसी व्यस्था बनायी गयी है कि मृतक के परिवार का भरण-पोषण हो सके़
इस मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रेमानंद त्रिपाठी, शंभू चौधरी, गिरिजा नंदन उरांव, राजबरन पाल, मुनी पाल, अनिल कुमार, रामस्वरूप पाल सहित काफी लोग उपस्थित थे़ गौरतलब है कि पिछले सात सितंबर को चिरकुटही मोड़ पर मोटरसाइकिल एवं टेंपो की टक्कर में कुलदीप पाल एवं विनोद उरांव की मौत हो गयी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement