भंडरिया : गढ़वा के भंडरिया अंचल कार्यालय के हल्का कर्मचारी मुजीब अहमद खान पर छात्रा से छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है़ बड़गड़ पंचायत स्थित गड़िया गांव निवासी छात्रा जीएलए कॉलेज में एमए में नामांकन कराना चाहती है़ इसी सिलसिले में उक्त कर्मचारी के पास वह आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कराने गयी थी़ इसी क्रम में उक्त कर्मचारी ने उसके साथ गलत करने का प्रयास किया़ छात्रा के आवेदन पर भंडरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़
प्राथमिकी के अनुसार, पिछले शुक्रवार को जब वह भंडरिया अंचल कार्यालय में गयी तो पता चला कि हल्का कर्मचारी का कार्य उनके आवास पर ही होता है़
इसके बाद वह आवेदन पत्र लेकर हस्ताक्षर कराने के लिए कर्मचारी के आवास पर गयी़ छात्रा के मुताबिक, कर्मचारी ने सबसे पहले उसे बैठने की बात कही और फिर अकेला पाकर उसका दुपट्टा खींच लिया व गलत करने का प्रयास किया.
वह किसी तरह वहां से निकली और दौड़ते हुए अंचल कार्यालय पहुंची़ उसने इसकी जानकारी सीओ सह बीडीओ सुधीर कुमार को दी़ छात्रा ने कहा कि पांच दिन गुजर जाने के बाद भी जब बीडीओ ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उसने प्रखंड प्रमुख राधाकृष्ण किशोर को आपबीती सुनायी़ इसके बाद प्रमुख के माध्यम से भंडरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी़
रक्षक ही भक्षक बन गये हैं : प्रमुख
प्रमुख राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि यह निंदनीय घटना है़ रक्षक ही भक्षक बन गये हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
कर्मचारी से पूछताछ की थी : बीडीओ
बीडीओ सह सीओ सुधीर कुमार ने कहा कि छात्रा द्वारा छेड़खानी की शिकायत की गयी थी़ इसके बाद हल्का कर्मचारी को कार्यालय बुलाकर पूछताछ की गयी थी़ उन्होंने कहा था कि उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है़
जांच कर आगे की कार्रवाई : थाना प्रभारी
पीड़िता के बयान के आधार पर हल्का कर्मचारी मुजीब अहमद खान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़
मेरे खिलाफ साजिश है : मुजीब अहमद
हल्का कर्मचारी मुजीब अहमद खान ने कहा कि एक साजिश के तहत उसे फंसाया जा रहा है़ छात्रा द्वारा लगाया गया आरोप झूठा है़