17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोटाला : एक ही परिवार के नाम पर दो दर्जन से अधिक योजनाओं को मंजूरी

गढ़वा : गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के ओखरगाड़ा पूर्वी पंचायत में सरकारी लूट-खसोट का मामला सामने आया है. यहां एक योजना में कई-कई योजनाओं के नाम पर पैसे की निकासी हुई है. एक चेकडैम में दो दर्जन से अधिक योजना दिखा कर राशि की बंदरबांट हुई है. आश्चर्यजनक रूप से मनरेगा के तहत बांध […]

गढ़वा : गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के ओखरगाड़ा पूर्वी पंचायत में सरकारी लूट-खसोट का मामला सामने आया है. यहां एक योजना में कई-कई योजनाओं के नाम पर पैसे की निकासी हुई है. एक चेकडैम में दो दर्जन से अधिक योजना दिखा कर राशि की बंदरबांट हुई है. आश्चर्यजनक रूप से मनरेगा के तहत बांध बनाने से लेकर डोभा बनाने, कुआं खोदने और भूमि समतलीकरण की योजनाओं को शामिल किया गया है.दरअसल, ओखरगाड़ा पूर्वी पंचायत के जोगनी व परसही गांव स्थित गोरा बांध चेकडैम के डूब क्षेत्र में कथित तौर पर उपरोक्त सभी योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है़ .

सभी योजनाओं को एक ही व्यक्ति के परिवार के नाम पर क्रियान्वित किया गया है. इस समय गोरा बांध में पानी जमा होने के बाद चार-पांच योजनाओं को छोड़ कर सभी पानी में डूब चुके हैं. इसी साल करीब पांच लाख रुपये की लागत से बना नया डैम जलमग्न हो गया है.कैसे हुई है लूटगोरा बांध डैम गढ़वा प्रखंड के गुरदी में पड़ता है. लेकिन इसका डूब क्षेत्र मेराल के जोगनी व परसही गांव में है़ डैम के डूब क्षेत्र में इसी साल मनरेगा से 22-22 हजार रुपये के 20 डोभा खोदे गये. इसके अलावा भूमि समतलीकरण किया गया. दो नये का कूप निर्माण कराया गया.

एक नये बरफेड़ी बांध का निर्माण कराया गया, जो बह कर डैम में ही विलीन हो गया़ एक तड़वा अहरा बांध का जीर्णोद्धार कराया गया है़ डूब क्षेत्र में कुल मिला कर लगभग 50 लाख रुपये की योजनाएं बनायी गयीं, जो पानी में डूब चुकी हैं. बरसात में डैम में पानी भरने के बाद चार डोभा को छोड़ कर कुछ भी नजर नहीं आ रहा.

डूब क्षेत्र में पिछले साल भी एक बांध बनाया गया था. बारिश के मौसम में इस वर्ष वह भी बह गया. इस बांध के गर्भ में एक डोभा और एक कुआं इस साल खोदे गये है़ं अन्य दोनों बांध के गर्भ में भी में दो-दो डोभा बनाये गये हैं, जो पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं.डैम एक, योजना कईगांव के महावीर महतो, पिंटू रजवार, राहुल मेहता, बिहारी रजवार ने बताया कि गोरा डैम के अंदर कितनी योजना बनायी गयी है, इसे गिनने में दिमाग घूम जायेगा़ डैम के पानी में दो-तीन साल से लगातार बांध, सड़क, भूमि समतलीकरण, कुआं, डोभा की अनगिनत योजनाएं बनायी गयी है़ं सब में एक ही व्यक्ति शामिल है, जो अपने परिवार सदस्यों के नाम पर प्रखंड कार्यालय से सेटिंग कर योजनाएं हासिल कर पैसे लूट रहा है.

ग्रामीण कहते हैं कि वे लोग पास में ही रहते हैं, लेकिन उन्हें कभी मालूम ही नहीं पड़ता कि कौन-कौन सी योजनाएं आयी हैं, किन-किन योजनाओं पर कब-कब काम शुरू हुआ.जांच कर करेंगे कार्रवाई : डीडीसीउप विकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद ने बताया कि यह काफी गंभीर मामला है. वह पूरे मामले की जांच करायेंगे. जांच के बद सभी संबंधित पक्षों पर कानूनसम्मत कार्रवाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें