35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी और सुधार की जरूरत

रमकंडा : जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर साहनी ने बुधवार को रमकंडा पहुंच कर स्तरोन्नत उवि व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने स्तरोन्नत उवि के निरीक्षण में विद्यालय में पसरी गंदगी को देख कर नाराजगी व्यक्त की़ इस दौरान डीइओ ने कक्षा नौ व 10 में करीब एक घंटे […]

रमकंडा : जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर साहनी ने बुधवार को रमकंडा पहुंच कर स्तरोन्नत उवि व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने स्तरोन्नत उवि के निरीक्षण में विद्यालय में पसरी गंदगी को देख कर नाराजगी व्यक्त की़ इस दौरान डीइओ ने कक्षा नौ व 10 में करीब एक घंटे तक विद्यार्थियों को पढ़ाया़ इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया़ उन्होंने बताया कि पहले से विद्यालय की स्थिति में काफी सुधार हुआ है़ लेकिन अभी और सुधार की जरूरत है़
इसके बाद वे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचे जहां कक्षा नौ के छात्राओं से शिक्षा मंत्री का नाम पूछा़ संतोषजनक जवाब मिलने पर उन्होंने छात्राओं संस्कृत व भूगोल विषय के बारे में जानकारी दी़
इस दौरान कांडी कस्तूरबा विद्यालय की तारीफ करते हुए छात्राओं को ठीक ढंग से पढ़ाई करने की नसीहत दी़ कहा कि तैयारी अच्छे ढंग से करें ताकि आगामी मैट्रिक परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता मिले़ उन्होंने कहा कि शिक्षा में कोई परेशानी हो तो उन्हें इसकी जानकारी दें. इसे तत्काल दूर किया जायेगा़ मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुप ठाकुर, राबर्ट टोप्पो, राजा पासवान, मो मुस्तफा सहित कई लेाग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें