गढ़वा : शहर के रेहला रोड स्थित आरकेवीएस संस्थान में मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर अंधविश्वास पर नाटक का मंचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन संस्थान के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने मां सरस्वती व सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की तसवीर पर दीप जला कर किया़
मौके पर जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे़ उदघाटन के बाद अपना उद्गार व्यक्त करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं, लेकिन वर्तमान में शिक्षकों में सतही जानकारी का अभाव है. इसके लिए गहन अध्ययन की जरूरत है़ शिक्षकों को इतिहास व भूगोल के साथ-साथ सतही जानकारी होनी चाहिए. तभी देश का भविष्य ऊर्जावान व जानकार होगा़
शिक्षकों का दायित्व बच्चों में अपनी संस्कृति के भाव भरने की कला आनी चाहिए, तभी नींव मजबूत होगा और देश के सर्वांगीण विकास में नौनिहालों का योगदान होगा़ इस अवसर पर बीएड की छात्राओं ने अंधविश्वास पर नाटक का मंचन किया. इस मौके पर प्राचार्य एसकेएल दास, जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के सचिव मदन प्रसाद केसरी, उपाध्यक्ष सुशील केसरी, धनंजय तवारी, विजय यादव,शिक्षक राजन चौबे,दीपक तिवारी,राजेश कुमार, सत्येंद्र तिवारी,नीरज कुमार, अनिल कुमार सहित कॉलेज की सभी छात्राएं उपस्थित थे़
शिक्षक िदवस मनाया गया
रमना. प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया़ शशिकला विद्यालय में निदेशक विकास कुमार सिंह ने केक काट कर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया़ वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में श्रद्धा पांडेय की देखरेख में शिक्षक दिवस मनाया गया़ इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
मवि चुंदी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय राम ने राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की़ इस अवसर पर नेहा, गुंजा, रूपा व संगीता ने गुरु की महिमा से संबंधित गीत प्रस्तुत किये. साथ ही राधाकृष्णनजी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया़ इस अवसर पर शिक्षक गणेश प्रजापति ने भी गीत प्रस्तुत किये़ मौके पर रवि गुप्ता, रमेश राम, संजीत कुशवाहा, नागेश्वर सिंह ने भी विचार व्यक्त किये़ कार्यक्रम का संचालन व धन्यवादज्ञापन विजय राम ने किया़
मेराल. मेराल प्रखंड के दलेली स्थित एमके विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया़ इसकी शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक सुभाष कुमार व निदेशक विवेक कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया़
इसके बाद सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया़ इस मौके पर प्रबंधक एवं निदेशक ने बच्चों को सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी से अवगत कराया़ उन्होंने कहा कि उनके शिक्षक के प्रति प्रेम के कारण उनका जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है़ उनके विचारों से हमसभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है़
कांडी : प्रखंड के बलियारी स्थित किशुनराज पब्लिक स्कूल में सोमवार को शिक्षक दिवस मनाया गया़ विद्यालय के निदेशक उदयशंकर दुबे ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की़ इस मौके पर श्री दुबे ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं.
उन्हें इसे निरंतर जारी रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि बदलते समय में शिक्षकों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है़ किंतु धैर्य व निष्ठा से इन चुनौतियों का सामना करने की जरूरत है़ इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर शिक्षक सितद्धेश्वर दुबे, नवनीत दुबे, राजीव रंजन पाल, कृष्णा राम, नागेंद्र प्रसाद, सुनील दुबे, महेंद्र मिश्र, बजेंद्र दुबे, उमेश मिश्र, राजीव रंजन दुबे आदि उपस्थित थे़
मेदिनीनगर. चियांकी में स्थित ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज की चेयरमैन अरुणा शंकर ने भाग लिया. श्रीमती शंकर ने कहा कि शिक्षक से समाज की अपेक्षा होती है.
क्योंकि समाज को दिशा देने का काम शिक्षक ही करते हैं. इसलिए शिक्षक होना अपने आप में गौरव का विषय है. ऐसे में जो भी विद्यार्थी बीएड की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें इस बात पर ध्यान रखना चाहिए कि वह अभी से ही समय के पाबंद रहें. अनुशासन में रहें, प्रतिदिन क्लास आयें, ताकि भविष्य में जब वह शिक्षक बनें तो उनकी पहचान समाज में एक आदर्श शिक्षक के रूप में हो.
शिक्षक दिवस के पावन मौके पर विद्यार्थियों को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह भविष्य में आदर्श शिक्षक बनेंगे और इस काम को और भी सम्मान दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर शुभकामना दी. महाविद्यालय के निदेशक डॉ रजी अहमद ने शिक्षक व शिष्य के परंपरा को मजबूत बनाने पर बल दिया. मौके पर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. मौके पर भवानी, आकृति सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.