Advertisement
अस्पताल में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी
मझिआंव : मझिआंव प्रखंड सहित बरडीहा व कांडी प्रखंड के गांव के लोग इन दिनों डायरिया से काफी प्रभावित हैं.पिछले दो दिनों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि इस समय दर्जनों लोग ग्रसित हैं. डायरिया के प्रभाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्थानीय रेफरल अस्पताल में प्रतिदिन […]
मझिआंव : मझिआंव प्रखंड सहित बरडीहा व कांडी प्रखंड के गांव के लोग इन दिनों डायरिया से काफी प्रभावित हैं.पिछले दो दिनों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि इस समय दर्जनों लोग ग्रसित हैं. डायरिया के प्रभाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्थानीय रेफरल अस्पताल में प्रतिदिन कम से कम दो दर्जन मरीज डायरिया से प्रभावित इलाज के लिये पहुंच रहे हैं.
इस समय रेफरल अस्पताल में मझिआंव की गुड्डी देवी, शांति देवी, विधान साव, रामपुर के महेंद्र सिंह, सरसतिया के संजू देवी, प्रिया कुमारी, बुधनी देवी, मंजू देवी, आशा देवी, प्रतीक गुप्ता, सलगा के रामजी गुप्ता, आदर की रूबी कुमारी, गोपालपुर की शोभा कुमारी, अनिता देवी, गुड्डी कुमारी, बरछाबांध के संतोष कुमार, गोसांग के अभिमन्यु विश्वकर्मा आदि इलाज के लिये भरती हैं. जबकि रामपुर निवासी वीरेंद्र सिंह की मौत हो गयी. उन्हें उल्टी के साथ दस्त की भी शिकायत थी.
वीरेंद्र सिंह के घर के शेष लोग भी बीमारी से पीड़ित है. बुधवार को दिवंगत सिंह के घर की साक्षी कुमारी, चंचल कुमारी, छाया कुमारी एवं गुड्डी कुमारी को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है.
रामपुर के उमेश सिंह ने बताया कि पिछले चार दिनों से उनके गांव में डायरिया फैला हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके गांव में गयी थी, लेकिन सिर्फ पाउडर बांट कर चली गयी. जबकि गांव के लोग गांव में डीडीटी का छिड़काव करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन अभीतक इस पर ध्यान नहीं दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement