35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवनाथपुर अनुमंडल बनेगा : भानु प्रताप

मख्यमंत्री रघुवर दास ने भवनाथपुर, केतार व खरौंधी प्रखंड को मिला कर अनुमंडल बनाने का अनुमोदन किया गढ़वा : जिले के तीन प्रखंड भवनाथपुर, खरौंधी एवं केतार को मिलाकर भवनाथपुर को अनुमंडल बनाया जायेगा़ इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अनुमोदन का कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग प्रेषित किया है़ उक्त जानकारी स्थानीय विधायक […]

मख्यमंत्री रघुवर दास ने भवनाथपुर, केतार व खरौंधी प्रखंड को मिला कर अनुमंडल बनाने का अनुमोदन किया
गढ़वा : जिले के तीन प्रखंड भवनाथपुर, खरौंधी एवं केतार को मिलाकर भवनाथपुर को अनुमंडल बनाया जायेगा़ इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अनुमोदन का कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग प्रेषित किया है़ उक्त जानकारी स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने दी है़
श्री शाही ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से भवनाथपुर का अनुमंडल बनाने की मांग की थी, इसके पूर्व भी लगभग एक दशक से भवनाथपुर को अनुमंडल बनाने की मांग की जाती रही है़
भवनाथपुर को अनुमंडल बनाये जाने से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा और रोजगार के नये अवसर खुलेंगे़ इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्थानीय विधायक श्री शाही को पत्रांक 3900539 दिनांक 24 अगस्त 2016 को लिखे पत्र में कहा है कि आपके द्वारा भेजे गये पत्रांक 349 दिनांक 17 अगस्त 2016 में तीन प्रखंडो को मिलाकर भवनाथपुर को अनुमंडल बनाने की अनुशंसा की गयी है़ उक्त पत्र कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिया गया है़
श्री शाही ने इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास को क्षेत्र की जनता की ओर से आभार प्रकट करते हैं और अपनी ओर से बधाई देते है़ उन्होंने कहा कि इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री से भवनाथपुर व केतार प्रखंड के तीन पंचायत हरिहरपुर, मझिगांवा एवं डुमरसोता को कांडी प्रखंड में शामिल करने का आग्रह किया है़ अनुमंडल बनने के साथ ही उक्त तीनो पंचायत कांडी प्रखंड में शामिल हो जायेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें