35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ प्रभावितों को मिलेगी मदद

सांसद वीडी राम ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित कांडी एवं मझिआंव प्रखंड के दर्जनों गांवों का जायजा लिया गढ़वा : बाढ़ प्रभावित मझिआंव के कोयल नदी व कांडी प्रखंड के सोनतटीय गांवों में बुधवार को सांसद वीडी राम ने पहुंच कर बाढ़ प्रभावितों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना़ सांसद ने ग्रामीणों से कहा […]

सांसद वीडी राम ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित कांडी एवं मझिआंव प्रखंड के दर्जनों गांवों का जायजा लिया
गढ़वा : बाढ़ प्रभावित मझिआंव के कोयल नदी व कांडी प्रखंड के सोनतटीय गांवों में बुधवार को सांसद वीडी राम ने पहुंच कर बाढ़ प्रभावितों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना़ सांसद ने ग्रामीणों से कहा कि क्षेत्र के किसानों के लिए जितना भी बन पड़ेगा, सहयोग करेंगे़
केंद्र सरकार से पैसे की कमी नहीं होने देंगे़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरा के क्रम में प्रभावितों ने सांसद बीडी राम से मझिआंव से सुंडीपुर व सुंडीपुर से श्रीनगर तक 20 किमी नदी के किनारे तटबंध बनाने की मांग की़ किसानों ने कहा कि लंबे समय से वे सभी तटबंध बनाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है, जिसके कारण प्रत्येक वर्ष बाढ़ में उनका उपजाऊ भूमि कट कर नदी में समा जा रही है़
किसानों ने कहा कि चार साल के अकाल के बाद इस वर्ष अच्छी बारिश हुई थी और उनके खेतों में फसल भी अच्छे लगे थे़, लेकिन बाढ़ ने उनकी कमर तोड़ दी़ उनके खेतों में लगी फसल पूरी तरह बरबाद हो गयी हैं. अब उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है़ सांसद ने प्रभावितों को आश्वासन देते हुए कहा कि सोन व कोयल तटीय इलाकों में तटबंध निर्माण के लिए वे राज्य के रघुवर सरकार से मिल कर बात को रखेंगे़ साथ ही क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए केंद्र से पैसे की कमी नहीं होने देंगे़ सांसद ने कहा कि क्षेत्र में मार्च-अप्रैल से निर्बाध बिजली मिलने लगेगी़
उन्होंने कहा कि सोन नदी में एक पुल निर्माण के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है़ जबकि दूसरा पुल श्रीनगर में भी बनाने के लिये स्वीकृति मिल गयी है़ साथ ही इस मार्ग में एनएच की भी स्वीकृति मिली है़ इस क्षेत्र के लोगों खासकर व्यवसायियों को अब बिहार की दूरी नजदीक हो जायेगी, जिससे उन्हें लाभ मिलेगा़ दौरा के क्रम में वे मझिआंव, सुंडीपुर, बरवाडीह, सोनपुरा, गाड़ा, कसनप, बलियारी, डुमरसोता सहित दर्जनों गांवों में जाकर बाढ़ प्रभावितों से मिले़ इस मौके पर भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार पांडेय, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष राजु सिंह, विरेंद्र नाथ दूबे, धनंजय तिवारी, रामलखन प्रसाद सहित मझिआंव व कांडी प्रखंड के भाजपा के नेता उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें