रंका (गढ़वा) : गढ़वा के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बुधवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल से चिकित्सकों को गायब रहने पर कड़ी फटकार लगाते हुये आगे से ऐसी स्थिति नहीं उत्पन्न करने की चेतावनी दी. सिविल सजर्न ने कहा कि यदि आगे से अस्पताल में चिकित्सक उपस्थित नहीं पाये गये, तो उनके विरूद्ध कारवाई की जायेगी. विदित हो पिछले 27 जनवरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित चलंत लोक अदालत के दौरान स्थानीय जनता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में चिकित्सकों को हमेशा गायब रहने की शिकायत की थी.
इसके आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार पांडेय एवं बीडीओ डॉ धनंजय ने सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण किया था. इस दौरान अस्पताल में कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं था. इसके बाद न्यायिक पदाधिकारी श्री पांडेय ने इस मामले में सिविल सजर्न को पत्र लिखकर इसपर कारवाई की अनुशंसा की थी. इसके आलोक में सिविल सजर्न ने यहां आज निरीक्षण किया.