35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 गांव, तीन पंचायतें चार दिन से अंधेरे में

गढ़वा : गढ़वा एवं डंडा प्रखंड को विद्युत आपूर्ति करनेवाले फरठिया सब स्टेशन पानी में डूबा हुआ है़ पिछले करीब 15 दिनों से हो रही बारिश की वजह से फरठिया सब स्टेशन में पानी जमा हो गया है़ पानी में संयत्र के डूब जाने की वजह से संभावित खतरों को देखते हुए विद्युत संबंध विच्छेद […]

गढ़वा : गढ़वा एवं डंडा प्रखंड को विद्युत आपूर्ति करनेवाले फरठिया सब स्टेशन पानी में डूबा हुआ है़ पिछले करीब 15 दिनों से हो रही बारिश की वजह से फरठिया सब स्टेशन में पानी जमा हो गया है़
पानी में संयत्र के डूब जाने की वजह से संभावित खतरों को देखते हुए विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया है़ इस कारण चार दिनों से इसके पोषक क्षेत्रों में अंधेरा पसरा हुआ है़ उल्लेखनीय है कि फरठिया विद्युत सब स्टेशन से गढ़वा प्रखंड के पूरे गोवावल क्षेत्र के करीब 20 गांव एवं डंडा प्रखंड के सभी तीन पंचायत के लोगों को बिजली मिलती है़ लेकिन चार दिनों से उनकी रातें अंधेरे में गुजर रही है़ पानी निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने एवं देखरेख करने में लापरवाही बरतने से प्रत्येक साल बारिश के मौसम में यही स्थिति उत्पन्न हो जाती है़ इससे एक तरफ जहां बरसात में ग्रामीणों को बिजली समस्या से दो-चार होना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर सब स्टेशन के संयत्र भी बरबाद हो रहे है़ं लेकिन इसके लिए विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाये जा रहे है़ं
घास व जलजमाव से बड़ी दुर्घटना की आशंका
फरठिया सब स्टेशन की चहारदीवारी तो की गयी है, लेकिन पानी निकासी का प्रबंध नहीं किया गया है़ इसके अलावे बड़े-बड़े घास के झाड़ यह साबित करने के लिए काफी हैं कि विभाग इसके प्रति किस प्रकार से लापरवाह बना हुआ है़ सब स्टेशन की देखरेख के लिए अलग से 1500 महीने के सहायक अभियंता को दिये जाते है़ं लेकिन घासों की सफाई व पानी निकासी का प्रबंधन नहीं किया जाता है़
इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सह ग्रामीण अजय उपाध्याय ने बताया कि चहारदीवारी के अंदर महंगे मूल्य पर खरीदे गये ब्रेकर आदि उपकरण उचित रखरखाव के अभाव में खराब हो रहे है़ं यदि ब्रेकर लगा दिया जाये, तो विद्युत आपूर्ति को दो भागों में बांट कर आपूर्ति की जा सकती थी, जो अभी एक साथ ही की जाती है़ अभी यदि कहीं भी बिजली खराब होती है, तो पूरे क्षेत्र की बिजली काट दी जाती है़ उन्होंने बताया कि एक तरफ तिलदाग, हूर, मरहटिया, करूआ, बनपुरवा आदि गावों को जोड़ने की योजना बनी थी, जबकि दूसरी तरफ मेढ़ना, बायें, कुंडी, रंका, बौलिया व समस्त डंडा प्रखंड को जोड़ने की योजना थी, लेकिन इसे पूरा नहीं किया जा रहा है़
कार्यपालक अभियंता को दिया गया है निर्देश : डीसी
इस संबंध में उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि उन्हें सब स्टेशन में पानी भरने की जानकारी है़
उन्होंने इसके लिए कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया है़ लगातार बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति बंद है़ उपायुक्त ने कहा कि जैसे ही पानी थोड़ी कम होगी, पानी की निकासी करा कर आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें