Advertisement
विज्ञान प्रदर्शनी से निखरेगी बच्चों की प्रतिभा : जिला जज
वीपी डीएवी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन पांचवीं से दसवीं कक्षा के 200 विद्यार्थी शामिल हुए गढ़वा : वीपी डीएवी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाये थे. इसका उदघाटन जिला जज जीके दुबे ने किया. इस अवसर पर जिला जज […]
वीपी डीएवी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
पांचवीं से दसवीं कक्षा के 200 विद्यार्थी शामिल हुए
गढ़वा : वीपी डीएवी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाये थे. इसका उदघाटन जिला जज जीके दुबे ने किया. इस अवसर पर जिला जज ने विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन की सराहना की.
उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार होगा. आज विज्ञान का युग है और विद्यार्थियों की इसमें रुचि उसमें आगे बढ़ने में सहायक साबित होगा. इस दौरान जिला जज ने बच्चों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
उन्होंने बच्चों द्वारा बनाये गये विभिन्न मॉडल की सराहना की. इस मौके पर प्राचार्य अजय कुमार चौबे ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर रचनात्मक शैली का विकास करना है. साथ ही वैज्ञानिक उत्सुकता बढ़ाना और उनके अंदर आत्मविश्वास को मजबूत करना और कुछ नया करने के लिए उन्हें प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में इस तरह का यह पहला आयोजन है, जिसमें पांचवीं कक्षा से लेकर 10वीं कक्षा तक के 200 विद्यार्थी शामिल हुए हैं.
श्री चौबे ने कहा कि शीघ्र ही वे विद्यालय में व्यापक स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन करेंगे. इस मौके पर एसपीडी कॉलेज के भौतिकी विभाग के डीन सुधांशु शेखर मिश्रा व वनस्पति विज्ञान के डॉ हिमांशु भूषण जरूहार ने निर्णायक की भूमिका निभायी. इस अवसर पर डॉ मृत्युंजय कुमार, अमियो मुखर्जी, पीके मिश्रा, मृणाल कांति पाल, शंभु तिवारी, कविता, ममता तिवारी, राजेश कुमार, विनोद जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement