Advertisement
बीपीएल व अंत्योदय के अनाज में हेराफेरी
जांच करने पहुंचे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व मुखिया नगरऊंटारी (गढ़वा) : गरीबों को मिलनेवाली बीपीएल व अंत्योदय का चावल भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है. जनवितरण प्रणाली के डीलर निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल रहे हैं. तथा काम कम मात्रा में अनाज लाभुकों को दे रहे हैं. बुधवार को इसका खुलासा हलिवंताकला ग्राम में […]
जांच करने पहुंचे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व मुखिया
नगरऊंटारी (गढ़वा) : गरीबों को मिलनेवाली बीपीएल व अंत्योदय का चावल भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है. जनवितरण प्रणाली के डीलर निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल रहे हैं. तथा काम कम मात्रा में अनाज लाभुकों को दे रहे हैं. बुधवार को इसका खुलासा हलिवंताकला ग्राम में एकता महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली की दुकान के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के जांच के क्रम में हुआ. एमओ अनिल कुमार गुप्ता ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने उक्त दुकान पर पहुंचे थे.
जांच के क्रम में समूह की अध्यक्षा आलता देवी सचिव लीलावती देवी ने बताया कि आज तक उन्हें किसी तरह का लाभ नहीं मिला है.
जन वितरण प्रणाली के दुकान की संचालिका सह कोषाध्यक्ष मणि देवी मनमाने ढंग से दुकान को चलाती है. जब वे लोग राशन व केरोसिन लेने जाते हैं, तो 45 रुपये नकद लेकर 34 किलो अनाज ही उन्हें दिया जाता है. झुनिया देवी ने बता कि 45 रुपये लेकर 34 किलो अनाज उन्हें मिलता है. प्रमिला देवी ने बताया कि 20 रुपये लेकर 15 किलो अनाज उन्हें मिलता है, जबकि संजू देवी ने बताया कि 25 रुपये लेकर 24 किलो अनाज मिलता है.
प्रभा देवी ने बताया कि 30 रुपये लेकर 29 किलो अनाज मिलता है. अन्य लाभुकों ने बताया कि अप्रैल व मई माह का राशन उन्हें नहीं मिला. लाभुक अमरावत देवी प्रभा देवी, शांति देवी, इंद्री देवी, संजू देवी ने बताया कि चार माह से उन्हें नमक व जनवरी के बाद उन्हें चीनी नहीं मिला है. लाभुकों ने बताया कि 18 रुपये प्रति लीटर केरोसिन उन्हें मिलता है.
उन्होंने बताया कि संचालिका द्वारा उनसे दुर्व्यवहार किया जाता है. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि वे अपना जांच प्रतिवेदन कार्रवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपेंगे. मौके पर पंचायत के मुखिया पंकज प्रताप देव, नवजवान संघर्ष मोरचा के केंद्रीय संगठन मंत्री लक्ष्मण राम, गोविंद सिंह सहित बड़ी संख्या में लाभुक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement