Advertisement
अब ऑनलाइन जमा होंगे टैक्स
गढ़वा नगर परिषद में जन सुविधा केंद्र का उदघाटन गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार को जन सुविधा केंद्र का उदघाटन अध्यक्ष पिंकी केसरी ने किया़ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन सुविधा केंद्र के खुल जाने से अब नगर परिषद में होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, विज्ञापन टैक्स आदि के भुगतान में […]
गढ़वा नगर परिषद में जन सुविधा केंद्र का उदघाटन
गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार को जन सुविधा केंद्र का उदघाटन अध्यक्ष पिंकी केसरी ने किया़ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन सुविधा केंद्र के खुल जाने से अब नगर परिषद में होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, विज्ञापन टैक्स आदि के भुगतान में शहर के लोगों को सुविधा होगी़
इसके लिए नगर विकास विभाग द्वारा नियुक्त की गयी कंपनी स्पैरो सॉफ्टटेक इसका संचालन करेगी. इसके द्वारा डोर टू डोर होल्डिंग टैक्स की राशि का कलेक्शन किया जायेगा़ इसके अलावा विज्ञापन टैक्स व ट्रेड लाइसेंस के लिए नगर परिषद कार्यालय में स्थापित जन सुविधा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं. साथ ही यहां लाइसेंस भी बनवा सकते हैं.
इसके खुल जाने से नगर परिषद की आय में वृद्धि होगी़ सभी तरह के टैक्स ऑनलाइन जमा किये जायेंगे तथा जमा किये गये टैक्स की रिसिविंग तुरंत लोगों को दी जायेगी़ उन्होंने कहा कि देश के किसी भी हिस्से में रह कर इस सुविधा के माध्यम से गढ़वा में विभिन्न टैक्स को जमा किया जा सकता है़ इसके लिए वेबसाइट उपलब्ध होगा़ उन्होंने कहा कि इसके लिए सूडा डॉट नेट में जाकर जन सुविधा केंद्र का लाभ लिया जा सकता है़ इस अवसर पर वार्ड पार्षद संजय कुमार, अमरदीप बैठा, मोतीचंद निराला, सिटी मिशन मैनेजर संजीत साहू, अमित कुमार पांडेय, सौरभ कुमार, सर्किल मैनेजर विनीत श्रीवास्तव, शकील अंसारी, परवेज आलम, आशीष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement