27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

139 रोजगार सेवक एवं 31 कनीय अभियंताओं का स्थानांतरण

गढ़वा : उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद ने सभी पंचायतों के रोजगार सेवकों एवं कनीय अभियंताओं का स्थानांतरण कर दिया है़ 31 कनीय अभियंताओं एवं 139 रोजगार सेवकों का स्थानांतरण किया गया है़ इनमें कनीय अभियंता नंदकिशोर प्रसाद को रमकंडा से मझिआंव, अभिषेक सिंह चौहान को विशुनपुरा से सगमा, अरुणदेव कुमार सिंह को नगरउंटारी से खरौंधी, […]

गढ़वा : उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद ने सभी पंचायतों के रोजगार सेवकों एवं कनीय अभियंताओं का स्थानांतरण कर दिया है़ 31 कनीय अभियंताओं एवं 139 रोजगार सेवकों का स्थानांतरण किया गया है़

इनमें कनीय अभियंता नंदकिशोर प्रसाद को रमकंडा से मझिआंव, अभिषेक सिंह चौहान को विशुनपुरा से सगमा, अरुणदेव कुमार सिंह को नगरउंटारी से खरौंधी, योगेंद्र यादव को खरौंधी से गढ़वा, संजय पासवान को मझिआंव से रमना, चंद्रशेखर पांडेय को रमकंडा से नगरउंटारी, अनिकेश कुमार को विशुनपुरा को चिनियां, श्यामकुमार चौधरी को सगमा से मेराल, फिरोज अंसारी को कांडी से मेराल, मुकेश दूबे को धुरकी से डंडई, बसंत कुमार को सगमा से धुरकी, देवकुमार सिंह को मझिआंव से केतार, उपेंद्र कुमार रवि को भवनथपुर से बड़गड़, धमेंद्र कुमार मिश्रा को मेराल से विशुनपुरा, यशवंत सिंह को नगरउंटारी से गढ़वा, रणधीर कुमार को गढ़वा से डंडा, कुमार विशाल को चिनियां से रमकंडा, संतन कुमार को कांडी से रंका, विकास कुमार को खरौंधी से नगरउंटारी, राकेश रंजन मिश्रा को मेराल से डंडई, आनंद कुमार को डंडई से गढ़वा, लालबिहारी उरांव को डंडई से कांडी, मंदीप प्रसाद को गढ़वा से कांडी, संजय कुमार मेहता को रमना से रंका, सिराज अंसारी को बरडीहा से रमना, कुमार वरूण को भंडरिया से मेराल, मनोज कुमार को धुरकी से भवनाथपुर, अशलेश तिवारी को भंडरिया से मझिआंव, अनोद उरांव को रमना से भंडरिया, अरविंद कुमार रजक को चिनियां से बरडीहा तथा रंजीत कुमार को मेराल से भवनाथपुर के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है़ सभी को सात दिनों के अंदर नवपदस्थापित स्थान पर योगदान देने के निर्देश दिये है़ं

गढ़वा जिले के 189 पंचायतों में 139 रोजगार सेवकों का स्थानांतरण किया गया है़ ऐसे में कई पंचायत प्रभार पर चलेंगे़ बरडीहा प्रखंड में जिन रोजगार सेवकों का स्थानांतरण किया गया है, उनमें गढ़वा से विनय कुमार चौबे, कांडी से सत्येंद्र ठाकुर, वरूण मिश्रा, मेराल से मनोज कुमार, रंका से असलम खां के नाम शामिल है़

इसी तरह बड़गड़ प्रखंड के लिए रमकंडा से कुवंर सिंह, गढ़वा से विजय कच्छप एवं चिनियां से संजय लकड़ा, भंडरिया प्रखंड के लिए रमकंडा से प्रमोद तिर्की, सुनील कुमार, थियोडर कच्छप, गढ़वा से मेजस कुजूर एवं रंका से मुकेश लकड़ा, भवनाथपुर प्रखंड के लिए खरौंधी से मनोज कुमार, भवनाथपुर से सुनील कुमार, सगमा से चंद्रशेखर चौबे व धमेंद्र कुमार, रमना से रीना कुमारी, मझिआंव से छोठन बैठा, खरौंधी से वीरेंद्र प्रसाद यादव व कौशल विश्वकर्मा, विशुनपुरा प्रखंड के लिए भवनाथपुर से राजेश शुक्ला, सगमा से धमेंद्र कुमार दूबे, धुरकी से श्रवण राम तथ रमना से धर्मराज सिंह, चिनियां प्रखंड के लिए मेराल के राजीवरंजन धर दुबे, उमेश पाल, विवेकानंद पाल, अमजद अंसारी एवं डंडई से सुनील धरदूबे का स्थानांतरण किया गया है़

इसके अलावा डंडा प्रखंड के लिए डंडई से मुकेश कुमार एवं मेराल से पंकज तिवारी, डंडई प्रखंड के लिए डंडा से अजय कुमार ठाकुर, धुरकी से शशिकांत सिंह, मेराल से प्रेमचंद वर्मा, सुरेंद्र तिवारी, गढ़वा से शैलेश कुमार, संजीत कुमार एवं नागवंत कुमार प्रजापति, धुरकी प्रख्ंड के लिए विशुनपुरा से श्रीराम, नगरउंटारी से आरफीन जलील अंसारी, बरडीहा से नीतेश पाठक व रवि कुमार, सगमा से शशि कुमार एवं खरौंधी से पंकज कुमार, गढ़वा प्रखंड के लिए डंडई से अनिल कुमार दास, संजीव कुमार, डंडा से जीतेंद्र त्यागी, रंका से रघुवर राम, उदय कुमार, मेराल से अभिमन्यु तिवारी, निभा तिवारी, गढ़वा से अनुज रवि, नगरउंटारी से प्रतिभा कुमारी, बरडीहा से अर्जुन कुमार, मझिआंव से संजीत कुमार, आत्मा राम, जोसेफ फांसिस, भंडरिया से अनिमा बाखला व सत्येंद्र कुमार एवं केतार से पंकज कुमार, कांडी प्रखंड के लिए मेराल से नरेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, राजाराम पांडेय व धमेंद्र कुमार सिंह पाठक शामिल हैं.

वहीं, गढ़वा से अशोक कुमार शर्मा व बजमोहन कुमार, नगरउंटारी से आलोक राज एवं बरडीहा से वीरेंद्र कुमार गुप्ता व रामदेनी राम, केतार प्रखंड के लिए मेराल से आलोक कुमार तिवारी, रमना से रविंद्र राम एवं मनोज कुमार, नगरउंटारी से दयानंद प्रजापति एवं खरौंधी से ज्ञानरंजन चतुर्वेदी, खरौंधी प्रखंड के लिए भवनाथपुर से पिनाकी चतुर्वेदी व रामकुमार प्रजापति, नगरउंटारी से धमेंद्र कुमार, आनंद विश्वकर्मा, दीपक जायसवाल, अंबिका सिंह व कमलेश पासवान, मझिआंव प्रखंड के लिए डंडा से शिवशंकर राम,

भवनाथपुर से अनुज कुमार रवि, रंका से प्रदीप कुमार रंजन, कांडी से भीखारी राम, सच्चिदानंद तिवारी व सुमन कुमार, मेराल प्रखंड के लिए गढ़वा से श्रवण् कुमार, सुधीर कुमार पांडेय, डंडई से आनंद कुमार, धुरकी से रामस्वरूप सिंह व अनिल केरकेट्टा, गढ़वा से सकेंद्र पासवान, शिप्रा कुमारी, मेनका कुमारी व अनुप भारती, रंका से प्रमोद कुमार, मझिआंव से लव कुमार व अमित कुमार तिवारी, डंडई से अशोक कुमार व प्रेमकुमार राम, नगरउंटारी प्रखंड के लिए विशुनपुरा से प्रमोद कुमार, रमना से प्रभात कुमार पांडेय, सगमा से जय राम, धुरकी से गुलाब राम पासवान, रमना से किशोर कुमार व प्रभाष कुमार पांडेय, नगरउंटारी से ही सुजीत कुमार रावत, खरौंधी से पंकज कुमार एवं केतार से रोहित कुमार शुक्ला, रमकंडा प्रखंड के लिए गढ़वा से अमत लकड़ा, रंका से हरिनारायण् राम, ब्रहमदेव उरांव, सुशील कुमार केसरी एवं बरडीहा से राजेश कुमार, रमना प्रखंड के लिए चिनियां से अतोनिस बेक, भंडरिया से उदय राम, प्रभा कुमारी, भवनाथपुर के लिए दिग्विजय कुमार दूबे, मंजय कुमार तिवारी, विशुनपुरा से आशीष कुमार पांडेय, रंका से राम प्रसाद मिस्त्री, नगरउंटारी से विजय कुमार कुशवाहा, धुरकी से राजूरंजन तिर्की, मेराल से सुदीप श्रीवास्तव एवं चिनियां से जयदीप टोप्पो, रंका प्रखंड के लिए चिनियां से सिकेंद्र केरकेट्टा, नवीन कुजूर, अर्जुन कुमार, भंडरिया से गुलजार अंसारी व बसंत कुमार, निशी बेक, मझिआंव से कुमार विजेंद्र एवं गढ़वा से कांता टोप्पो तथ सगमा प्रखंड के लिए भवनाथपुर से रामचंद्र पांडेय, केतार से राजीव कुमार, रमना से मनोज गुप्ता एवं उमेश कुमार को भेजा गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें