Advertisement
तालाब में तब्दील हो गया खेल का मैदान
डे-बोर्डिंग के बच्चों को अभ्यास करने में हो रही है परेशानी गढ़वा : बुधवार की देर रात हुई तेज बारिश के बाद शहर के कन्या मवि स्थित मैदान तालाब में तब्दील हो गया है़ मैदान से सटे बालिका छात्रावास में भी पानी घुस जाने से छात्राओं को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा […]
डे-बोर्डिंग के बच्चों को अभ्यास करने में हो रही है परेशानी
गढ़वा : बुधवार की देर रात हुई तेज बारिश के बाद शहर के कन्या मवि स्थित मैदान तालाब में तब्दील हो गया है़ मैदान से सटे बालिका छात्रावास में भी पानी घुस जाने से छात्राओं को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि बालिका मवि का मैदान में खेलकूद के अलावा विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन पिछले कई वर्ष से होते आ रहा है़ लेकिन इस मैदान से पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण हर साल बरसात में यह स्थिति बन जाती है़ पानी भर जाने के कारण खेलकूद का साधन भी बच्चों से छिन जाता है़
इस मैदान पर प्रतिदिन डे-बोर्डिंग सेंटर के बच्चे व बच्चियां अभ्यास करते हैं. लेकिन पानी भरने के कारण उनका अभ्यास बंद हो जाता है़ खेल के मैदान के सामने डेढ़ दशक पूर्व बालिका छात्रावास का निर्माण कराया गया है़ छात्रावास के निर्माण के क्रम में मैदान से पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण यह परेशानी का सबब बना हुआ है़ उल्लेखनीय है कि शहर में खेल के लिए तीन मैदान वर्तमान में हैं.
एक सोनपुरवा में स्टेडियम है, जहां दूर व एकांत होने के कारण वहां खेलकूद का आयोजन नहीं के बराबर ही होता है़ वहीं दूसरा सदर अस्पताल के समीप गोविंद उवि का मैदान है और तीसरा कन्या मवि का मैदान. कन्या मवि का मैदान व गोविंद उवि के मैदान में ही अधिकतर कार्यक्रमों का आयोजन होता है़ गोविंद उवि के मैदान में भी बारिश के बाद परेशानी होती है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement