पंचायतों में सोलर लाइट की आपूर्ति में हेराफेरी
गढ़वा : जिले की पंचायतों के लिए सोलर लाइट की आपूर्ति में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. दिलचस्प बात यह है कि सोलर लाइट की आपूर्ति बिना कोई निविदा निकाले की गयी है. इसमें एक ही मॉडल की आपूर्ति की गयी सोलर लाइट के लिए अलग–अलग पंचायतों में अलग–अलग दर पर पैसे लिये गये हैं.
इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ने डीसी व डीडीसी से जांच की मांग की है. उन्होंने यह आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि सिर्फ गढ़वा प्रखंड में देखा जाये, तो इस मामले में लाखों रुपये सरकारी राशि की बंदरबांट की गयी है. गढ़वा प्रखंड की 10 पंचायतों में कुल 1279100 (बारह लाख उन्नासी हजार एक सौ रुपये) की लागत से 44 सोलर लाइट का क्रय किया गया है.
इसमें सप्लायर कंचन कुमार ने कुल 1314060 रुपये में 39 सोलर लाइट, हेमंत सोनी ने 1.30 लाख रुपये में चार सोलर लाइट एवं सप्लायर मेसर्स इसलाम अली जरही ने 176500 रुपये में पांच सोलर लाइटों की खरीद की है. आवेदन में कहा है कि जिन पंचायतों में सोलर लाइट की खरीद की गयी है, वहां न तो क्रय से संबंधित विज्ञापन निकाले गये हैं.
और न ही क्रय हेतु सार्वजनिक रूप से निविदा निकाली गयी है तथा बगैर कोई प्रक्रिया के एक–एक सप्लायर से लाखों रुपये की सोलर लाइट खरीदी गयी है. आवेदन में कहा गया है कि तीनों सप्लायरों द्वारा अलग–अलग राशि में सोलर लाइट की खरीद की गयी है. इनमें सप्लायर कंचन कुमार द्वारा 33694 रुपये, हेमंत सोनी द्वारा 32500 तथा मेसर्स इस्लाम अली जरही द्वारा 35500 प्रति सोलर लाइट की खरीद दिखायी गयी है. श्री सिंह ने उक्त मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है.