Advertisement
गढ़वा : डोभा में नहा रहे चार बच्चे डूबे
रमना/धुरकी (गढ़वा) : शुक्रवार को रमना थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में डोभा में नहाने गये तीन बच्चे डूब गये. वहीं धुरकी के खाला गांव में नहाने गयी बच्ची शैयबा खातून (7 वर्ष, पिता सद्दाम अंसारी ) की भी मौत हो गयी. रमना के गम्हरिया गांव में हुए हादसे में विनोद गुप्ता (13 वर्ष, पिता […]
रमना/धुरकी (गढ़वा) : शुक्रवार को रमना थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में डोभा में नहाने गये तीन बच्चे डूब गये. वहीं धुरकी के खाला गांव में नहाने गयी बच्ची शैयबा खातून (7 वर्ष, पिता सद्दाम अंसारी ) की भी मौत हो गयी.
रमना के गम्हरिया गांव में हुए हादसे में विनोद गुप्ता (13 वर्ष, पिता मोहन साह), लालबाबू गुप्ता (14 वर्ष, पिता उमेश साह) और सुजीत कुमार (12 वर्ष, पिता घुरबिगन बियार) नामक बच्चे की मौत हो गयी. मृत तीनों बच्चे गम्हरिया मध्य विद्यालय के छात्र थे़
कुल पांच बच्चे गये थे नहाने : गम्हरिया गांव के लोगों ने बताया कि झारिया पहाड़ स्थित डोभा में सुबह दस बजे पांच बच्चे नहाने गये थे. पहले विनोद, लालबाबू व सुजीत डोभा में नहाने घुसे, जबकि गोलू व संचिता डोभा किनारे बैठ गये. थोड़ी देर में ही तीनों बच्चे डूबने लगे. यह देख संचिता व गोलू शोर मचाने लगे.
मवेशी चरा रहे चरवाहे शोर सुनकर वहां पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी. उन्होंने मृत बच्चों के शवों को डोभा से बाहर निकाला. मृत छात्र विनोद गुप्ता के पिता जामनगर (गुजरात) में काम करते हैं,जबकि उसकी मां घटना के वक्त रमना बाजार दवा लेने गयी हुई थी़ तीनों बच्चों की मौत से गम्हरिया गांव के देवीधाम टोले में मातम पसरा हुआ है़
डोभा निर्माण से ग्रामीणों में नाराजगी : घटना के बाद ग्रामीणों में डोभा निर्माण के प्रति काफी आक्रोश दिखा़ उनका कहना था कि पास ही में गोविंद बांध होने के बावजूद बेवजह पैसा कमाने के लिए डोभा का निर्माण कराया गया, जो पूरी तरह गलत है़ उनका कहना था कि डोभा के पास सुरक्षा के उपाय नहीं किये गये हैं. उसकी घेराबंदी होनी चाहिए थी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement