– जितेंद्रसिंह –
2012 में पूरा करना था एनएच-75 का निर्माण
गढ़वा : पड़ुआ मोड-मुड़ीसेमर एनएच-75 (लगभग 72 किमी) सड़क का निर्माण लगभग सौ करोड़ की लागत से वर्ष 2011 में प्रारंभ किया गया था. अब तक आठ किमी सड़क का ही निर्माण किया गया है. महाराष्ट्र की पाटिल कंस्ट्रक्शन को सड़क बनाने की जिम्मेवारी दी गयी थी.
काम मिलते ही पाटिल कंस्ट्रक्शन द्वारा पड़वामोड़ से मुड़ीसेमर तक लगभग 72 किमी सड़क पर पड़ने वाले एक सौ से ऊपर पुल-पुलिया के निर्माण का कार्य परिचितों के बीच बांट दिया गया. आनन-फानन में सैकड़ों जगहों पर सड़कों को काट कर छोड़ दिया गया. इसमें दुर्घटनाग्रस्त होने पर दो दर्जन से अधिक लोगों की असमय मौत हो गयी.
इस दौरान कई बार आम लोगों द्वारा सड़क जाम व धरना, प्र्दशन भी किया गया. तत्कालीन मुख्यमंत्री अजुर्न मुंडा ने तीन बार इस रास्ते अपनी सड़क यात्रा पूरी की. लेकिन सड़क नहीं बनी.
ठेकेदार ने प्राक्कलन को बढ़वाने के लिए ऐंड़ी -चोटी एक कर दी. सरकार साथ थी, जनता विरोध में, लेकिन इसका कोई असर ठेकेदार पर नहीं पड़ा. वर्तमान में मेराल बस स्टैंड, रमना बस स्टैंड एवं नगरऊंटारी स्टेशन मोड़ के समीप सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं, जो जानलेवा साबित हो रहे हैं.
काम शुरू किया गया
ठेकेदार द्वारा पड़ुआ मोड़ में सड़क निर्माण के लिए हॉट मिक्स प्लांट बैठाया गया है और गढ़वा से काम प्रारंभ किया गया है. अब तक लगभग आठ किमी सड़क का निर्माण किया जा चुका है और निर्माण जारी है.