35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-लाइब्रेरी से अधिवक्ताओं को होगी सुविधा

गढ़वा : जिला अधिवक्ता संघ भवन में शनिवार को इ-लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया. झारखंड बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन व प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर पीडीजे ने कहा कि इ-लाइब्रेरी के खुल जाने यहां के अधिवक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा. इस दौरान […]

गढ़वा : जिला अधिवक्ता संघ भवन में शनिवार को इ-लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया. झारखंड बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन व प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया.
इस मौके पर पीडीजे ने कहा कि इ-लाइब्रेरी के खुल जाने यहां के अधिवक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों का उल्लेख किया. इसमें साफ-सफाई पर किये गये कार्यों का विशेष उल्लेख किया. इस मौके पर झारखंड बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि इ-लाइब्रेरी खुल जाने से अधिवक्ताओं को कार्य करने में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं हैं.
इसमें एक अप्रैल 2016 से योगदान देनेवाले अधिवक्ताओं को तीन वर्ष तक प्रतिमाह 1000 रुपये तथा 70 साल से अधिक उम्र होने पर पेंशन दिया जायेगा. इस दौरान उन्होंने आगामी 16 जुलाई को रांची में होनेवाले अधिवक्ताओं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गढ़वा के अधिवक्ताओं को निमंत्रित किया.
इस मौके पर राज्य बार कौंसिल से आये राम शुभम सिंह, रजिस्ट्रार मनोज प्रजापति, गढ़वा जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय, सचिव भृगुनाथ चौबे, प्रेमचंद तिवारी, जितेंद्र तिवारी, करुणानिधि तिवारी, रजनीश्वर सिंह, नंदकिशोर सिंह, अवध चौबे, मुनि तिवारी, परशुराम तिवारी, हरिनारायण धरदुबे, प्रमोद कुमार, विजय पांडेय, सतीश मिश्रा सहित काफी अधिवक्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सुश्री तृप्ति ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें