पीडीजे, डीसी, डीडीसी सहित सभी वर्ग के लोगों ने किया योग
पतंजलि योग समिति ने संपन्न कराया योग कार्यक्रम
गढ़वा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गढ़वा जिला पूरी तरह योगमय हो गया. जिले में पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक मंगलवार की सुबह सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी तरह के लोगों ने हिस्सा लिया. जिले के सभी सरकारी-गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं, सार्वजनिक स्थलों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिला मुख्यालय में गोविंद उवि के मैदान में सरकारी स्तर से योग कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी अरुण कुमार मिश्र उर्फ फलाहारी बाबा ने सभी को योग कराया और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. योग कार्यक्रम की शुरुआत सुबह छह बजे प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश पीके श्रीवास्तव, उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा व उप विकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया. इस अवसर पर योग के माध्यम से पूरे विश्व में शांति लाने का प्रयास है. योग से शरीर व मन दोनों प्रसन्न रहता है. इस मौके पर उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि पूरे विश्व में वर्ष 2014 से योग की शुरुआत की गयी है. यह हमारे प्रधानमंत्री की संयुक्त राष्ट्र संघ में दिये गये प्रस्ताव का परिणाम है. उन्होंने कहा कि आप योग करेंगे, तो दवा से दूर रहेंगे और आयु परिवर्तन के प्रभाव से वंचित रहेंगे.
इसके पूर्व सभी का स्वागत भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी रासबिहारी तिवारी ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन सुश्री तृप्ति ने किया. इस दौरान फलाहारी बाबा ने योग के महत्व को समझाते हुए सभी को विभिन्न आसन, प्राणायाम में कपाल भांति व अनुलोम-विलोम कराया. इसमें चंपा तिवारी व प्रभाकर मिश्र ने सहयोग किया. इस मौके पर डीइओ रामयतन राम, डीएसइ बृजमोहन कुमार, डीपीओ अरुण द्विवेदी, डॉ लालमोहन मिश्र, अजीत कुमार, हरिनाथ सिंह, प्रदीप केसरी, सुशील केसरी सहित जिले के सभी पदाधिकारी, शिक्षक, समाजसेवी व स्कूली बच्चे उपस्थित थे.