27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी को मिली टीवी, तो किसी को टेबल लैंप

प्रभात खबर न्यू इयर धमाका का परिणाम घोषित हुआ गढ़वा : प्रभात खबर न्यू इयर धमाका के घोषित परिणाम में प्रथम पुरस्कार के रूप में नगरऊंटारी के मुरलीधर पांडेय को रंगीन एलइडी टीवी, द्वितीय पुरस्कार भवनाथपुर के राकेश कुमार चौबे को वैक्यूम क्लिनर, तृतीय पुरस्कार नगरऊंटारी की पुष्पा कुमारी व भवनाथपुर के सुनील कुमार को […]

प्रभात खबर न्यू इयर धमाका का परिणाम घोषित हुआ

गढ़वा : प्रभात खबर न्यू इयर धमाका के घोषित परिणाम में प्रथम पुरस्कार के रूप में नगरऊंटारी के मुरलीधर पांडेय को रंगीन एलइडी टीवी, द्वितीय पुरस्कार भवनाथपुर के राकेश कुमार चौबे को वैक्यूम क्लिनर, तृतीय पुरस्कार नगरऊंटारी की पुष्पा कुमारी व भवनाथपुर के सुनील कुमार को टेबल लैंप, चौथा पुरस्कार डंडा के परमेश्वर राम को हैंड ब्लेंडर मिला है़

इसके अलावा नगरऊंटारी के विनोद कुमार सोनी, खरौंधी के सुनील कुमार यादव, नगरऊंटारी की विनीता देवी, बड़गड़ के कमलेश प्रसाद व नगरऊंटारी के उमाशंकर महतो को लैपटॉप बैग, अररिया डंडा के शंकर लाल बैठा, मोतीहारा डंडा के ईश्वर चौधरी, दीपुआं गढ़वा के उमेश सिंह, गढ़वा के रामेश्वर पांडेय, गढ़वा बरतन पट्टी के मुकेश कुमार गुप्ता, मेराल के तरुण देव, सहिजना के मुकेश कुमार सिन्हा, भवनाथपुर की आरती कुमारी, जोबरइया के प्रदीप चंद्रवंशी व डुमरिया के रामचंद्र राम को मिल्क पॉट, गढ़वा के मदन प्रसाद, डंडा के राजेश्वर चौधरी, टंडवा के ऋतेश पांडेय, कुड़ी के आयुष उपाध्याय, गढ़वा के लालबाबू कुमार, मेराल की पूनम देवी, नगवां गढ़वा की अंजली कुमारी, खरौंधी के रामनंदन मेहता, नगरऊंटारी के सुधीर प्रजापति, मझिगांवा के दयानंद कुमार, भवनाथपुर की पूनम कुमारी, मेराल के संजीव कुमार, गढ़वा के निरंजन कुमार गुप्ता व गढ़वा के बृजकिशोर सिंह को फ्राइ पैन, टंडवा गढ़वा के विनोद कुमार, दीपुआं गढ़वा के यश कुमार, करकोमा मेराल के अजय कुमार तिवारी, मेराल के इकबाल अंसारी, संगबिरया मेराल के कुंदन चंद्रवंशी, डंडई के संतोष प्रसाद, तोरेलावा खरौंधी के सुनील प्रजापति, सिसरी खरौंधी के उमेश्वर महतो, संतोष मेडिकल कचहरी रोड के बलराम राम, भवनाथपुर की ज्योति कुमारी शुक्ला, पुरानी बाजार गढ़वा के सत्यम अभिषेक, भवनाथपुर के अभय कुमार, रांकी मुहल्ला गढ़वा के धनंजय तिवारी, चेचरिया नगरउंटारी की काव्या गुप्ता, अमित पुस्तक केंद्र गढ़वा, टंडवा गढ़वा के विनोद प्रसाद, डुमरिया गढ़वा के रंजन कुमार पांडेय, नगरऊंटारी के देवेंद्र प्रसाद, भवनाथपुर के धर्मेंद्र कुमार यादव व दुर्जन गोदरमाना की निहारिका कुमारी को ग्लास सेट पड़ा है़

अपराह्न तीन बजे से पांच बजे के बीच बंटेगा पुरस्कार : न्यू इयर धमाका के विजेता किसी भी दिन प्रभात खबर के गढ़वा कार्यालय में अपराह्न तीन से पांच बजे के बीच आकर अपना पुरस्कार ले सकते हैं. विजेताओं को इसके लिए अपना आधार कार्ड अथवा अन्य कोई पहचान की फोटो कॉपी देना होगा़

800 अन्य विजेताओं के नाम की घोषणा शीघ्र : उपरोक्त विजेताओं के अलावा 800 अन्य विजेताओं की घोषणा की गयी है़

उनके नाम प्रभात खबर के अगले अंक में प्रकाशित होगा़ ड्रॉ में भाग लेनेवाले पाठक प्रभात खबर का अगला अंक देखते रहें.

जिनका सहयोग रहा : प्रभात खबर के न्यू इयर धमाका के परिणाम के लिए लक्की ड्रॉ में प्रभात खबर के स्थानीय एजेंट ओमप्रकाश दुबे, प्रसार अधिकारी अमित कुमार सोनी, पत्रकार जितेंद्र सिंह, राजकमल तिवारी व प्रभाष मिश्र का सक्रिय योगदान रहा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें