गढ़वा : संयुक्त राष्ट्र वृद्ध दिवस पर पेंशनर कल्याण समाज गढ़वा के कार्यालय में बुधवार को वृद्ध दिवस मनाया गया़ जिलाध्यक्ष कृष्णा कुमार यादव ने कहा कि आज विश्व में वृद्धों की संख्या 39.02 प्रतिशत हो गयी है़ परंतु सरकार द्वारा वृद्धों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है़
सरकार द्वारा अनेकों घोषणाएं की जा रही है, लेकिन वह लागू नहीं हो पा रहा है़ वहीं वृद्धों को आज सहारे की जरूरत है़ उन्होंने कहा कि पैरेंट्स प्रोटेक्शन एक्ट 07 लागू किया जा चुका है़ परंतु राज्य सरकार अभी तक इसे लागू नहीं की है़ सचिव अशर्फी राम ने कहा कि आज वृद्ध व्यक्तियों की पूछ कम हो गयी है़ मौके पर नागेंद्र तिवारी, द्वारिकानाथ पांडेय, अमर नाथ गुप्ता, कृष्णानंद पाठक, श्याम बिहारी राम, बनवारी राम, परशुराम महतो, कन्हैया प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे़