21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहनत का नहीं है कोई विकल्प

अभाविप ने इंटर और मैट्रिक के विद्यार्थियों को सम्मानित किया मेराल (गढ़वा) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मेराल उवि में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लानेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया़ इस दौरान विज्ञान में दिलीप कुमार को प्रथम, मंजय चौधरी […]

अभाविप ने इंटर और मैट्रिक के विद्यार्थियों को सम्मानित किया
मेराल (गढ़वा) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मेराल उवि में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर इंटर कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लानेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया़
इस दौरान विज्ञान में दिलीप कुमार को प्रथम, मंजय चौधरी को द्वितीय व दीपू कुमार को तृतीय स्थान लाने पर सम्मानित किया गया़ इसी तरह कॉमर्स में मीनू कुमारी को प्रथम, संध्या कुमारी को द्वितीय व रुपेश कुमार राम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है़ इन्हें भी सम्मानित किया गया़
साथ ही मैट्रिक में प्रथम स्थान लानेवाली संजीदा खातून, द्वितीय स्थान पर रही शुभम कुमार तथा तृतीय स्थान लानेवाले श्याम कुमार चौधरी को भी प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया़
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मेराल थाना प्रभारी करुणाशंकर दुबे ने सभी को सम्मानित किया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री दुबे ने कहा कि छात्राएं किसी भी तरह असुरक्षा की स्थिति में वे थाने में फोन कर सुरक्षा मांग सकती हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को आगे और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया़ उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है़ पढ़ाई जीवन में सबसे जरूरी है़
इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष प्रो सत्यदेव प्रसाद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुज सिंह, नगर उपाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, शिक्षक सुशील कुमार, चंदन कुमार व सुनील कुमार ने भी विचार व्यक्त किये़ कार्यक्रम का संचालन विकास कुमार ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें