Advertisement
जनप्रतिनिधियों को उपेक्षित कर रही है सरकार
रमकंडा (गढ़वा) : गढ़वा समाहरणालय पर 15 जून को अपने अधिकारों की मांगों को लेकर आयोजित धरना को लेकर सोमवार को स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक प्रमुख हेमा हेलेन मड़की की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार के प्रति काफी नाराजगी व्यक्त की़ जिप सदस्य गायत्री गुप्ता ने कहा कि प्रतिनिधियों […]
रमकंडा (गढ़वा) : गढ़वा समाहरणालय पर 15 जून को अपने अधिकारों की मांगों को लेकर आयोजित धरना को लेकर सोमवार को स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक प्रमुख हेमा हेलेन मड़की की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार के प्रति काफी नाराजगी व्यक्त की़ जिप सदस्य गायत्री गुप्ता ने कहा कि प्रतिनिधियों को अभी तक कोई भी वित्तीय अधिकार नहीं मिला है, जबकि उनसे जनता काफी आश लगाये हुए है़
अधिकार नहीं मिलने के कारण क्षेत्र का विकास प्रभावित है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर सभी लोग 15 जून को गढ़वा में आयोजित धरना में शामिल होंगे़ बैठक में बीडीसी अनिता देवी, रामानंद पांडेय, अजय पासवान, दिनेश प्रसाद गुप्ता अन्य लोग उपस्थित थे़
धरना 15 जून को : खरौंधी. पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार से अपने अधिकारों को मांगने को लेकर 15 जून को जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया है़ इसको लेकर सोमवार को प्रमुख धर्मराज पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में धरना को सफल बनाने के लिए चर्चा की गयी़
इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि अभी तक सरकार द्वारा पंचायत समिति सदस्यों को पंचायती राज का अधिकार नहीं दिया गया है़ इसके लिए वे 15 जून से आंदोलन करने के लिए विवश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement