35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार अपराधी हुए गिरफ्तार

गढ़वा : विशुनपुरा के जिप सदस्य पति एनुल अंसारी की हत्या की साजिश का खुलासा हो गया. इस मामले में पुलिस ने साजिशकर्ता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है़ इसमें पतिहारी पंचायत के मुखिया रब्या फिरदौस के पति मुन्ना अंसारी, पतिहारी के ही गुलाम राजा, अधौरा मझिआंव के बबलू दुबे व हैदरनगर पलामू के […]

गढ़वा : विशुनपुरा के जिप सदस्य पति एनुल अंसारी की हत्या की साजिश का खुलासा हो गया. इस मामले में पुलिस ने साजिशकर्ता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है़ इसमें पतिहारी पंचायत के मुखिया रब्या फिरदौस के पति मुन्ना अंसारी, पतिहारी के ही गुलाम राजा, अधौरा मझिआंव के बबलू दुबे व हैदरनगर पलामू के अफराज मंसूरी उर्फ राजा शामिल हैं. इनके पास से चार मोबाइल, एक देशी कट्टा व चार जिंदा गोली बरामद हुए हैं.
इस मामले के एक अन्य अभियुक्त मझिआंव निवासी संतोष चौरसिया उर्फ बोल्डर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, जिसे बाद में छोड़ दिया गया़ घटना का खुलासा पलामू पुलिस की तकनीकी सेल ने किया है़, जिसको रिवार्ड देने के लिए एसपी की ओर से अनुशंसा की गयी है़
शुक्रवार को एसपी आवास में पत्रकार वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि पतिहारी पंचायत के मुखिया पति मुन्ना अंसारी व जिप सदस्य पति एनुल अंसारी के बीच पुरानी रंजिश है़ मुन्ना अंसारी की पहली पत्नी हरूना बीबी की संदेहास्पद स्थिति में कुछ वर्ष पूर्व मौत हुई थी़ इस मामले में मुन्ना अंसारी के ससुर ने उन पर मामला दर्ज कराया था़ यह मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है़ इधर मुन्ना अंसारी की पत्नी हरूना बीबी की बहन से एनुल अंसारी के पुत्र की शादी हुई है़
एनुल का पुत्र हरूना बीबी की मौत के मामले में गवाह है़ इस बात को लेकर पहले से ही दोनों परिवारों में रंजिश चली आ रही है़ इधर वर्ष 2010 में मुन्ना अंसारी ने रब्या फिरदौस से दूसरी शादी की, जो बीते पंचायत चुनाव में पतिहारी पंचायत से मुखिया चुनी गयी है़ इधर जिप सदस्य बनने के बाद से पंचायत में होनेवाले विकास कार्यों को लेकर भी मुन्ना अंसारी व एनुल अंसारी के बीच प्राय: विवाद होता था़ बार-बार हो रहे विवाद को लेकर एनुल को रास्ते से हटाने के लिए मुन्ना अंसारी ने उसी गांव के गुलाम राजा को तीन लाख रुपये की सुपारी की पेशकश की थी़
इस पर गुलाम राजा ने इस काम के लिए हैदरनगर के अफराज मंसूरी उर्फ राजा से संपर्क किया़ राजा ने इसकी योजना बनाते हुए अधौरा के बबलू दुबे व मझिआंव के संतोष चौरिसया को भी अपने साथ शामिल करना चाहा़ लेकिन संतोष चौरसिया ने स्वयं को इस योजना से अलग कर लिया़ इसके बाद बबलू दुबे, अफराज मंसूरी व गुलाम राजा मिल कर एनुल की हत्या करनेवाले थे़
इस बीच तीनों के बीच हुई बातचीत को पलामू पुलिस की तकनीकी सेल ने रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद इसकी जानकारी गढ़वा एसपी को दी गयी़, जहां से सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया़, जिसमें नगरऊंटारी एसडीपीओ मनीष कुमार, विशुनपुरा थाना प्रभारी निरंजन तिवारी व रमना थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें