27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 में 10 डीप बोर खराब

शहरवासी पानी के लिए हलकान, परेशान विधायक मद से किये गये सात डीप बोर अब तक नहीं हो सके हैं चालू गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद के वार्ड नंबर नौ स्थित डीपबोर बंद रहने से आसपास के लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या से जूझना उनकी नियति बन गया है़ लोग श्रमदान से पुराने कूप […]

शहरवासी पानी के लिए हलकान, परेशान
विधायक मद से किये गये सात डीप बोर अब तक नहीं हो सके हैं चालू
गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद के वार्ड नंबर नौ स्थित डीपबोर बंद रहने से आसपास के लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या से जूझना उनकी नियति बन गया है़ लोग श्रमदान से पुराने कूप को साफ करके किसी तरह पानी का जुगाड़ कर रहे हैं, जबकि डीप बोर में काफी पानी उपलब्ध है़ समाचार के अनुसार सहिजना वार्ड नंबर नौ में चीरखना के पास पांच साल पूर्व डीप बोर कराकर स्वछता व पेयजलापूर्ति विभाग के माध्यम से शहर को पानी का आपूर्ति करना था़
डीप बोर लगने के बाद कुछ दिनों तक यहां से पानी की निर्बाध आपूर्ति भी की गयी़ लेकिन कुछ दिनों बाद मोटर आदि खराब होने का हवाला देकर इसे बंद कर दिया गया़, जो अब तक बंद है़ वहीं उसी स्थल पर स्थित एक पुराने कूप को आसपास के लोगों ने श्रमदान कर साफ किया, जिससे थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मोटर के माध्यम से पानी निकाल कर काम चला रहे हैं, वह पानी भी पीने लायक नहीं है़ स्थानीय निवासी सत्यनारायण यादव, रामविनय तिवारी, आशीष यादव, देववंश पांडेय आदि ने कहा कि कई बार कहने के बावजूद पीएचइडी के पदाधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगा, उन्हें पानी नहीं मिल रहा है़
सात डीप बोर चालू हैं : जानकारी के अनुसार गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में पूर्व से 10 डीपबोर बना हुआ है, जिसमें से सात चालू है और तीन बंद है़ वहीं विधायक मद से किये गये सात डीपबोर अब तक चालू नहीं हो सका है़ विभाग की लापरवाही के कारण सबकुछ होते हुए भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है, यह काफी दुखद है़
एक माह में चालू हो जायेंगे सात डीप बोर : पिंकी केसरी : इस बारे मे पूछे जाने पर नगर परिषद की अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि विधायक मद से की गयी डीप बोरिंग में नगर परिषद द्वारा सबमर्सिबल लगा कर एक महीने में लोगों को पानी देने की व्यवस्था की जायेगी. वर्तमान में प्रतिदिन 40 टैंकर पानी सभी वार्डों को दिया जा रहा है़
सांसद ने लगायी फटकार
गढ़वा शहरी पाइपलाइन पेयजलापूर्ति योजना निमार्ण कार्य की धीमी गति को लेकर शुक्रवार को सांसद वीडी राम ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता व संवेदक के प्रोजेक्टम मैनेजर को फटकार लगायी तथा शीघ्र ही गुणवत्ता पूर्ण योजना को पूरा कर गढ़वा शहर को पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दि़या़ विदित हो कि गढ़वा में पेयजल व स्वच्छता विभाग ने शहर को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए 38 करोड़ की लागत से वर्ष 2013 में शहरी पाइपालाइन पेयजलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य शुरू किया गया था़
लेकिन अब तक योजना पूरी नहीं पायी़ इसे लेकर शुक्रवार को सांसद वीडी राम ने मेदनीनगर में विभाग के अधीक्षण अभियंता यमुना राम, गढ़वा के कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि व योजना के संवेदक एसएमएस पर्यावरण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ बैठक की़ बैठक में अधिकारियों ने बताया कि समय पर जमीन नहीं मिल पाने के कारण योजना में देरी हुई है़
सांसद ने कहा कि काम में तेजी लायें और गुणवत्तापूर्ण वर्ष 2017 में गढ़वावासियों को पानी दे़ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि योजना का प्रोग्रेस रिपोर्ट हर माह उन्हें चाहिए. काम में लापरवाही वे बरदाश्त नहीं करेंगे और न ही गुणवत्ता से कोई समझौता किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें