चिनिया (गढ़वा) : भाकपा माओवादी के पूर्व एरिया कमांडर महेंद्र सिंह खरवार को लेवी के दो लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से दो मोबाइल फाेन और नक्सली परचे भी बरामद हुए हैं. साथ ही पूर्व एरिया कमांडर को लेवी देने गये श्याम बीड़ी के मुंशी विवेक कुमार चौबे को भी पुलिस ने पकड़ा है. महेंद्र सिंह खरवार चिनिया थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव का निवासी है, जबकि मुंशी विवेक चौबे नगरऊंटारी थाना क्षेत्र के उसका कला गांव का रहनेवाला है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को इस कार्रवाई में सफलता मिली है.बड़ा विकास के लिए काम करता था : जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी का पूर्व एरिया कमांडर बीड़ी पत्ता के लिए लेवी वसूलने गया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे दबोचने की रणनीति बनायी. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व एरिया कमांडर आैर श्याम बीड़ी के मुंशी को पाल्हे गांव के समीप हथबंधवा के पास से गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महेंद्र सिंह वर्तमान में माओवादी के बड़ा विकास व जोनल कमांडर भानु सिंह के लिए काम करता है. लेवी का पैसा उगाही करने के बाद वह उसी को पहुंचाता था. छापामारी दल में थाना प्रभारी के साथ एसआइ अमर दयाल राम, एएसआइ अशोक कुमार सिंह, दाभू राम, शिव कुमार सिंह शामिल थे.