Advertisement
मझिआंव : नशाखोरी के खिलाफ निकली रैली
मझिआंव(गढ़वा) : गायत्री परिवार बरडीहा शाखा ने सोमवार को नशामुक्ति रैली निकाली. रैली गायत्री मंदिर से शुरू होकर पूरा प्रखंड मुख्यालय में घूमते हुए विभिन्न गांवों में भी भ्रमण किया. इस दौरान जिका, लेभरी, फरडीहा, कोल्हुआ, मझिगांवा, लोका, ललगाड़ा, कोआखोह, कुंदरहे, सलगा आदि होते हुए पुन: गायत्री मंदिर में पहुंच कर रैली समाप्त हुई. रैली […]
मझिआंव(गढ़वा) : गायत्री परिवार बरडीहा शाखा ने सोमवार को नशामुक्ति रैली निकाली. रैली गायत्री मंदिर से शुरू होकर पूरा प्रखंड मुख्यालय में घूमते हुए विभिन्न गांवों में भी भ्रमण किया. इस दौरान जिका, लेभरी, फरडीहा, कोल्हुआ, मझिगांवा, लोका, ललगाड़ा, कोआखोह, कुंदरहे, सलगा आदि होते हुए पुन: गायत्री मंदिर में पहुंच कर रैली समाप्त हुई. रैली में शामिल गायत्री परिजन नशा के खिलाफ नारे लगा रहे थे. साथ ही हाथों में विभिन्न प्रकार के नारों से लिखी हुई तख्तियां लिए हुए चल रहे थे.
इस दौरान प्रखंड समन्वयक डॉ रामनरेश प्रसाद ने ग्रामीणों से सभी तरह का नशा छोड़ने की अपील की. उन्होंने बताया कि रैली के पूर्व पिछले एक सप्ताह से बरडीहा तथा आसपास के गांवों में नशामुक्ति के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है. इसमें हजारों लोगों ने हस्ताक्षर कर इसका समर्थन किया है.
उन्होंने सरकार से मांग की कि वह राज्य में सभी प्रकार के नशा पर प्रतिबंध लाने के लिए कानून बनाये. इस मौके पर रामाशंकर सोनी, रामरेखा प्रजापति, महेंद्र दुबे, डॉ मनोज मेहता, बंधु पाल, ब्रह्मदेव पांडेय, राजनाथ गुप्ता, प्रदीप राम, सरयू ठाकुर, संतोष चंद्रवंशी, अरविंद राम, गीता देवी, जासो देवी, पानपति देवी अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement