35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस पलटी,15 घायल

छतरपुर से यूपी के डाला लौट रही थी बाराती बस बस पलटने के बाद उस पर सवार बारातियों ने चालक को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया खरौंधी(गढ़वा) : खरौंधी-भवनाथपुर मार्ग पर ढ़िलवासोती गांव के पास बारात लेकर जा रही अंकित नामक यात्री बस पलट गयी़ इसमें 15 लोग घायल हो गये़ सभी […]

छतरपुर से यूपी के डाला लौट रही थी बाराती बस
बस पलटने के बाद उस पर सवार बारातियों ने चालक को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया
खरौंधी(गढ़वा) : खरौंधी-भवनाथपुर मार्ग पर ढ़िलवासोती गांव के पास बारात लेकर जा रही अंकित नामक यात्री बस पलट गयी़ इसमें 15 लोग घायल हो गये़ सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है़ समाचार के अनुसार मंगलवार को समीपवर्ती राज्य यूपी के डाला से अब्दुल गफ्फार के यहां से बारात लेकर पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के मसीहानी गांव में पहुंची थी़
विवाह संपन्न होने के बाद सुबह बस डाला लौट रही थी, इसी क्रम में ढ़िलवासोती गांव के पास डायवर्सन में सुबह आठ बजे अनियंत्रित होकर बस पलट गयी़ बस पलटने के बाद उस पर सवार बारातियों ने चालक को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया़ यद्यपि चालक वहां से किसी तरह भागने में सफल रहा़ बारातियों ने बताया कि चालक जल्दीबाजी में था और शराब पीकर गाड़ी तेज चला रहा था़ दुर्घटना के बाद स्थानीय निवासी विनोद यादव, राजेश रजक, उपेंद्र दास आदि ने घायलों को इलाज के लिये दूसरे वाहन से खरौंधी भिजवाया़ जहां प्रमुख धर्मराज पासवान के द्वारा सभी घायलों का इलाज कराया गया़
दुर्घटना में जो घायल हुए
बस दुर्घटना में जो घायल हुए, उनमें जाकिर हुसैन(50 वर्ष), आलिम अंसारी(70 वर्ष), हसमुद्दीन अंसारी(60वर्ष), सहादत हुसैन(56वर्ष), राजन कुमार(17 वर्ष, हैदर अली(23 वर्ष)), अरूण कुमार(44 वर्ष), आजाद(22 वर्ष), दीप नारायण (30 वर्ष) रामदयाल गौतम(35 वर्ष), राकेश कुशवाहा(40 वर्ष), मो जरूग अंसारी(30 वर्ष) सभी डाला यूपी निवासी, अनुज कुमार(17 वर्ष) दुद्धि, मोहम्मद खान(52 वर्ष) बभनी एवं जलालुद्दीन अंसारी(55 वर्ष) रेहला पलामू का नाम शामिल है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें