21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी विभागों के काम ठप

18 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर गये अनुसचिवीय कर्मचारी गढ़वा : गढ़वा जिला अनुसचिवीय कर्मचारी संघ द्वारा सोमवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू की गयी. हड़ताल की वजह से समाहरणालय के सभी विभागों, अनुमंडलस्तरीय विभागों, प्रखंड व अंचल कार्यालयों में कामकाज ठप हो गया. 18 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे गढ़वा जिले के […]

18 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर गये अनुसचिवीय कर्मचारी
गढ़वा : गढ़वा जिला अनुसचिवीय कर्मचारी संघ द्वारा सोमवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू की गयी. हड़ताल की वजह से समाहरणालय के सभी विभागों, अनुमंडलस्तरीय विभागों, प्रखंड व अंचल कार्यालयों में कामकाज ठप हो गया. 18 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे गढ़वा जिले के 167 कर्मियों ने कहा कि इस बार की यह लड़ाई आर-पार की है. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, वे अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे. हड़ताल करनेवाले कर्मियों ने निबंधन कार्यालय के समक्ष धरना देना शुरू कर दिया है. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष त्रिगुन स्वामी पांडेय ने की.
उन्होंने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2013 से ही वे अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. पिछली बार के आंदोलन में मुख्य सचिव के निर्देश पर उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया था. कमेटी ने उनकी मांगों पर कार्रवाई से संबंधित अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है.
इसके बावजूद अक्तूबर 2014 से आश्वासन के बाद भी मांगों पर आगे की कार्रवाई नहीं की गयी. उन्हें बार-बार धोखा दिया जा रहा है. इससे मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है. अनुसचिवीय कर्मचारियों द्वारा शुरू किये गये हड़ताल से प्रशासनिक व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी है. पहले दिन से ही कार्यालयों में इसका असर देखने को मिला है. फाइलों का मूवमेंट पूरी तरह से रूक गया है. कोषागार के कर्मियों की भी हड़ताल में शामिल होने की वजह से जमीन की खरीद-बिक्री रूक गयी है. इसी तरह प्रखंड व जिलास्तरीय विभाग के कर्मियों के हड़ताल पर जाने की वजह से विकास कार्यों पर भी प्रतिकूल असर पड़ने लगा है.
जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कि राज्य के सभी 24 जिले के 6000 कर्मी आंदोलन पर हैं. गढ़वा में 167 कर्मी आंदोलन कर रहे हैं. इस अवसर पर सचिव रघुवीर कौशिक, दीपक चक्रवती, श्लोक कुमार सिंह, अनिल कुमार, अनुकूलित कच्छप, कलेंद्र प्रजापति, कुमार गौरव, अरविंद केरकेट्टा, आनंद खलखो, अधिराज टोप्पो, फैयाज खां, शिवशंकर कुमार, अरविंद कुमार सिंह, कुमुद कांत झा, परवित चौबे, संतोष दूबे, दीपक पांडेय, अरूण कुमार, लव कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें