Advertisement
ट्रेन में घायल होने पर रेलवे ने दिखायी तत्परता
गढ़वा : गढ़वा के व्यवसायी नंद कुमार गुप्ता कोलकाता से शक्तिपुंज एक्सप्रेस के एस-1 बोगी में 41 नंबर बर्थ पर गढ़वा आने के लिए सवार हुये थे. दो घंटा का सफर तय करने के बाद वर्द्धमान स्टेशन पर बोगी का खिड़की उन पर आ गिरा. जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी. वे दर्द से मूर्छित हो […]
गढ़वा : गढ़वा के व्यवसायी नंद कुमार गुप्ता कोलकाता से शक्तिपुंज एक्सप्रेस के एस-1 बोगी में 41 नंबर बर्थ पर गढ़वा आने के लिए सवार हुये थे. दो घंटा का सफर तय करने के बाद वर्द्धमान स्टेशन पर बोगी का खिड़की उन पर आ गिरा. जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी. वे दर्द से मूर्छित हो गये. इस दौरान कई सहयात्री उनके पास पहुंचकर उनकी प्राथमिक उपचार किया और टीटीइ को इसकी जानकारी दी गयी. प्राथमिक उपचार के बाद भी श्री गुप्ता दर्द से काफी विचलित थे.
यात्रियों ने टीटीइ को बुला कर उनका इलाज कराने का आग्रह किया. इसके बाद टीटीइ ने धनबाद रेल मंडल को फोनकर घायल यात्री के बारे में जानकारी दी गयी. इसके बाद आसनसोल स्टेशन पर गाड़ी रूकते ही डॉक्टर की एक टीम उनके बोगी में पहुंचकर उनकी जांच की. तत्काल उन्हें दवा दी और उनसे एक्स रे कराने का भी चिकित्सकों ने आग्रह किया. लेकिन श्री गुप्ता ने कहा कि वे एक दिन रूकना नहीं चाहते. तब चिकित्सकों ने उनका इलाज किया. इस दौरान हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस आसनसोल स्टेशन पर रूकी रही.
उनके इलाज के बाद जब उन्होंने चिकित्सकों से आराम मिलने की बात कही, तब चिकित्सक वहां उतर गये और ट्रेन वहां से खुली. श्री गुप्ता ने गढ़वा पहुंचने के बाद प्रभात खबर के साथ इस वाकये को साझा करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ट्रेन में इतनी अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल पायेगी. इसके लिये उन्होंने रेलमंत्री सुरेश प्रभु के प्रति आभार जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement