28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबी हटाने के नाम पर ठगते हैं दल

केतार (गढ़वा) : चार वर्ष पूर्व भवनाथपुर-केतार मार्ग स्थित भगवान घाटी में आज के ही दिन ट्रक दुर्घटना में हुई 30 मजदूरों की मौत पर मंगलवार को नौजवान संघर्ष मोरचा ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. बनिहार दिवस के रूप में नौजवान संघर्ष मोरचा द्वारा प्रत्येक वर्ष यह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है. […]

केतार (गढ़वा) : चार वर्ष पूर्व भवनाथपुर-केतार मार्ग स्थित भगवान घाटी में आज के ही दिन ट्रक दुर्घटना में हुई 30 मजदूरों की मौत पर मंगलवार को नौजवान संघर्ष मोरचा ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. बनिहार दिवस के रूप में नौजवान संघर्ष मोरचा द्वारा प्रत्येक वर्ष यह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है.

इसके पूर्व श्रद्धांजलि सभा में विचार व्यक्त करते हुए नौसंमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने कहा कि आजादी के बाद से सभी दलों के मुख्य एजेंडा में गरीबी समाप्त करने की बात कही जाती है. बावजूद इसके प्रत्येक वर्ष बीपीएल धारियों की संख्या बढ़ते जाना उनके कार्यप्रणाली को दर्शाता है.

वर्तमान विधायक के कार्यशैली पर कटाक्ष करते हुए भानु ने कहा कि वे यहां पावर प्लांट बनाने के नाम पर जनता को ठग रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1989 में वर्तमान विधायक के भाई सह तत्कालीन विधायक ने मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र से कधवन डैम का शिलान्यास करवाया था. लेकिन आज तक यह अधूरा ही पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि सीबीआइ उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में प्रताड़ित कर रहे हैं. लेकिन वे इससे डरनेवाले नहीं हैं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद ने किया. इस अवसर पर संगठन मंत्री लक्ष्मण राम, भगत दयानंद यादव, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कबूतरी देवी, लवली आनंद, महमूद जूनियर, लीलेश्वरी देवी, प्रमोद कुमार, बबलू पटवा, कृपाल सिंह, मनोज पहाड़िया, सोना किशोर यादव, सुनील सिंह आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में मारे गये मजदूरों को दो मिनट का मौन रख उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर श्री शाही ने 1000 गरीबों को कंबल भी प्रदान किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें