Advertisement
नहीं चले वाहन, बंद रहीं दुकानें
बंद के दौरान झामुमो व माले के 200 कार्यकर्ता हिरासत में लिए गये. झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथलेश कुमार ठाकुर को एसपी ने आवास से समर्थकों के हिरासत में लिया. गढ़वा : स्थानीय नीति के विरोध में झारखंड मुक्ति मोरचा ने आहूत झारखंड बंद गढ़वा जिले में असरदार रहा. व्यवसायिक प्रतिष्ठान व यात्री वाहन बंद […]
बंद के दौरान झामुमो व माले के 200 कार्यकर्ता हिरासत में लिए गये. झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथलेश कुमार ठाकुर को एसपी ने आवास से समर्थकों के हिरासत में लिया.
गढ़वा : स्थानीय नीति के विरोध में झारखंड मुक्ति मोरचा ने आहूत झारखंड बंद गढ़वा जिले में असरदार रहा. व्यवसायिक प्रतिष्ठान व यात्री वाहन बंद के दौरान बंद रहे. इस दौरान झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर सहित झामुमो के 120 कार्यकर्ता व समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उधर भाकपा माले भी बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे उनके 80 कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया.
समाचार के अनुसार बंद को लेकर जिला प्रशासन अहले सुबह से ही काफी मुस्तैद देखी गयी. शहर के रंका रोड स्थित झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथलेश कुमार ठाकुर के अवास से श्री ठाकुर व केंद्रीय सदस्य परेश कुमार तिवारी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को एसपी प्रियदर्शी आलोक ने हिरासत में लेकर थाना भेज दिया. अपराह्न 12 बजे झामुमो के केंद्रीय सदस्य मदनी खां के नेतृत्व में मझिआंव मोड़ से बैनर के साथ मेनरोड होते थाना पहंचकर अपनी गिरफ्तारी दी.
इस मौके पर मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि रघुवर सरकार राज्य के जनता की अवाज को कुचलना चाहती है और संवैधानिक तरीके से आंदोलन कर रही थी. लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस ने दमनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें अवास से गिरफ्तार किया और अवास पर लगे दर्जनों बाइक की हवा निकाल दी. श्री ठाकुर ने कहा कि रघुवर सरकार ने स्थानीय नीति के नाम पर झारखंडवासियों को छलने का काम किया है. इसे किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
जिन्हें हिरासत में लिया गया
केंद्रीय महासचिव मिथिलेश ठाकुर, परेश तिवारी, मदनी खां, मनोज ठाकुर, कंचन साहू, आशीष अग्रवाल, हेमंत कुमार गुप्ता, विनोद तिवारी, राजेश कुमार गुप्ता, राजेश कुमार तिवारी, डॉ नीतिन मिश्रा, फुजैल अहमद, मकबूल आलम, तनवीर आलम, आदम अली अंसारी, भोलू भाई, करीब अंसारी, मिथिलेश कुमार झा, पूनम देवी, सुनीता कुंवर, संजय मिश्रा, संजय पासवान, खुशबुद्दीन खां, नीलू खान, इसलाम कुरैशी सहित सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया.
वाहनों की हवा निकाल जाम की सड़क
बंद समर्थक सुबह छह बजे से ही पुलिस को चकमा देकर सड़क पर निकल आये थे. इस दौरान शहर के रंका मोड़, गढ़देवी मोड़ व चिरौंजिया में दर्जनों वाहनों के चक्के का हवा निकाल कर सड़क पर आड़े तिरछे वाहन खड़ा कर जाम कर दिया.
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर वाहनों को हटाया और यातायात बहाल की. चिरौंजिया मोड़ पर हवा निकाले गये छोटे वाहनों को पुलिस को जेसीबी से को हटाना पड़ा. इस दौरान खुद पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक सड़कों पर गश्त करते देखे गये. वहीं एसडीओ असीम किस्पोट्टा, डीएसपी प्रेमनाथ, बीडीओ रामनारायण खलखो, पुलिस निरीक्षक अजय सिंह, थाना प्रभारी निरंजन कुमार व सीआरपीएफ व जिला बल के लोग बंद से निबटने के लिए मुस्तैद देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement