Advertisement
न्याय नहीं मिला, तो आत्मदाह करेंगे
रोष. 15 वर्ष बाद भी नहीं मिली भविष्य निधि व ग्रेच्युटी की राशि, मालती देवी ने कहा सेल आरएमडी माइंस के कर्मचारी की मौत के डेढ़ दशक बाद भी आश्रित को नौकरी नहीं दिये जाने को लेकर मृतक की पत्नी मालती देवी ने उपायुक्त को आवेदन देकर लगायी गुहार. मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक पत्र […]
रोष. 15 वर्ष बाद भी नहीं मिली भविष्य निधि व ग्रेच्युटी की राशि, मालती देवी ने कहा
सेल आरएमडी माइंस के कर्मचारी की मौत के डेढ़ दशक बाद भी आश्रित को नौकरी नहीं दिये जाने को लेकर मृतक की पत्नी मालती देवी ने उपायुक्त को आवेदन देकर लगायी गुहार. मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक पत्र भेज कर परिवार संग आत्मदाह की चेतावनी दी है.
गढ़वा : भवनाथपुर सेल आरएमडी माइंस में कार्यरत हीरा राम दुसाध की ड्यूटी के दौरान डेढ़ दशक पूर्व हुई मौत के बाद उसकी पत्नी मालती देवी ने मंगलवार को उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा से मिल कर न्याय की गुहार लगायी है.
मालती देवी ने प्रधानमंत्री,राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपायुक्त,तथा सेल प्रबंधन को दिये ज्ञापन में कहा है कि उसे न्याय नहीं मिला, तो वह भवनाथपुर आएमडी प्रशासनिक भवन पर अपने बच्चों के साथ आत्मदाह कर लेगी. समाचार के अनुसार 15 वर्ष पूर्व ड्यूटी के दौरान हीरा राम दुसाध की मौत हो गयी थी. उसके मौत के बाद सेल प्रबंधन ने इसके आश्रितों को अब तक भविष्य निधि व ग्रेच्युटी की राशि नहीं दी है और न ही उसे अनुकंपा पर नौकरी मिली है.
इसके लिए वह 15 वर्ष से भटक रही है. बताया जाता है कि सेल द्वारा मृतक कर्मी हीरा राम दुसाध के आश्रित को नौकरी के मामले में उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद 22 अगस्त 2015 को कार्मिक प्रबंधक सूर्यकांत चतुर्वेदी ने मालती देवी को पत्र भेजकर उच्च न्यायालय के निर्देश पर आश्रित को अनुकंपा पर नौकरी दिये जाने को लेकर पत्रांक 476/2015 के माध्यम से पत्र भेजकर नौकरी के लिये नामित सदस्य अथवा अन्य दावा प्रस्तुत करने का आग्रह किया था.
जिसके आलोक में मालती देवी ने सभी दावों से संबंधित पत्र सेल प्रबंधन को सौंप दिया. लेकिन मामला अब तक फंसा रहा. मालती देवी के अनुसार सेल प्रबंधन न्यायालय के आदेश को भी नहीं मान रही है. ऐसे में उसके पास अब परिवार के साथ आत्मदाह के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement