21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर के पिता ने तिलक के “50 हजार लौटाये

धुरकी(गढ़वा) : धुरकी मुसलिम समाज द्वारा दहेज के खिलाफ छेड़ा गया अभियान काफी रंग ला रहा है. प्रखंड मुख्यालय धुरकी से शुरू किया गया यह अभियान अब धीरे-धीरे आसपास के गांवों में भी प्रभाव जमाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को खाला गांव निवासी नसीरूद्दीन अंसारी ने अपने पुत्र की शादी के लिए लड़की के […]

धुरकी(गढ़वा) : धुरकी मुसलिम समाज द्वारा दहेज के खिलाफ छेड़ा गया अभियान काफी रंग ला रहा है. प्रखंड मुख्यालय धुरकी से शुरू किया गया यह अभियान अब धीरे-धीरे आसपास के गांवों में भी प्रभाव जमाना शुरू कर दिया है.
मंगलवार को खाला गांव निवासी नसीरूद्दीन अंसारी ने अपने पुत्र की शादी के लिए लड़की के पिता मोजीब अंसारी से तिलक के रूप में लिये गये 50 हजार रुपये की राशि को समाज के समक्ष वापस कर दिया. धुरकी मदरसा में इसको लेकर वर-वधू दोनों पक्ष को बुलाया गया, जहां समाज के प्रबुद्ध वर्ग की उपस्थिति में नसीरूद्दीन अंसारी ने यह राशि मोजीब अंसारी को लौटायी. इधर मोजीब अंसारी ने भी अपने लड़के की शादी के लिए 40 हजार रूपये बतौर दहेज के रूप में लिया था, उसे वह भी लड़की पक्ष को इसी दौरान लौटा दिया. इस मौके पर सदर अली अब्बास अंसारी, मोबीन अंसारी, अली रौशन अंसारी, मुर्तजा अंसारी, मौलाना रहबर अंसारी, मुखिया सदाकत अली, फिरोज खान, कमालुद्दीन अंसारी, बेलाल अंसारी आदि उपस्थित थे.
इस मौके पर नायब सदर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि युवा सोच के कारण उन्हें इस अभियान में सफलता मिल रही है. उन्होंने कहा कि इस अभियान को जिलास्तर पर बढ़ाना है. ताकि समाज में फैले दहेज रूपी सुरसा को समाप्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि तिलक लेना उनके धर्म में हराम कहा गया है. इसलिये इसे समाज से मिटाना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें