22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों की एक्सपायर दवा कूड़ेदान में मिली

नगरऊंटारी (गढ़वा) : अनुमंडलीय अस्पताल में प्रत्येक वर्ष लाखों रुपये की दवा एक्सपायर होती है़ इस बार अनुमंडलीय अस्पताल में एक्सपायरी दवा फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है़ विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया लाखों रुपये की स्लाइन की बाेतल तथा मलेरिया की दवा अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण अस्पताल में बने पीट […]

नगरऊंटारी (गढ़वा) : अनुमंडलीय अस्पताल में प्रत्येक वर्ष लाखों रुपये की दवा एक्सपायर होती है़ इस बार अनुमंडलीय अस्पताल में एक्सपायरी दवा फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है़ विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया लाखों रुपये की स्लाइन की बाेतल तथा मलेरिया की दवा अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण अस्पताल में बने पीट में डाल दिया गया़
विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया डी फाइव तथा एनएस की सैंकड़ों बाेतल स्लाइन फरवरी माह में एक्सपायर हो जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन के निर्देश पर अस्पताल के पीछे बने पीट्स में डाल कर छुपा दिया गया़
अस्पताल में बना पीट प्रसव के दौरान निकलने वाले प्रेसेंटेक्सा को फेंके जाने के लिए बनाया गया है़ एक्सपायर दवा को वहां इसलिए फेंका गया, ताकि आम लोगों की नजर नहीं पड़ सके़ एक्सपायर दवा को फेंके जाने के संबंध में अस्पतालकर्मियों से जानने का जब प्रयास किया गया, तो किसी ने इस संबंध में कुछ भी नहीं बताया़ यदि उक्त पीट में देखा जाये तो मलेरिया जोन होने के बावजूद मलेरिया का प्रेमाक्वीन तथा क्लोरोक्वीन दवा भी फेंका हुआ देखा गया़
विगत वर्ष भी अनुमंडलीय अस्पताल में किशोरियों को दिया जाने वाला आयरन की एक लाख गोली एक्सपायर था़, जिसका अनुमानित मूल्य 30 लाख रुपये बताया गया था़ मामला प्रकाश में आने के बाद अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई के बजाय अधिकारी उन्हें बचाने का प्रयास किया था़ इस संबंध में पूछे जाने पर जिले के सिविल सर्जन टुनूल हेंब्रम ने कहा कि इस तरह की जानकारी नहीं थी. अब मिला है, जानकारी के बाद दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें