दो बच्चों के लापता होने से ग्रामीणों में आक्रोश
गढ़वा : गढ़वा शहर से सटे कल्याणपुर गांव के सात वर्षीय बालक शमशाद अंसारी (पिता ताजुद्दीन अंसारी) एवं छह वर्षीय बालक दानिश अंसारी (मोसाफिर अंसारी) के रविवार से लापता होने के विरोध में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने मंगलवार को गढ़वा थाने का घेराव किया.
इस घटना के गम में कल्याणपुर में मंगलवार को चेहलुम भी नहीं मनाया गया. लापता बच्चों के पिता ने गढ़वा थाना पुलिस पर आरोप लगाया कि दोनों बच्चों के गुम होने की सूचना थाने को दी गयी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
थाना के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें शांत किया और सुराग पाने के लिए तुरंत खोजी कुत्ते का सहारा लिया. लेकिन खोजी कु त्ता बच्चों का सुराग नहीं लगा सका.
पुलिस ने आश्वासन दिया कि वह गंभीरता से इस दिशा में कार्रवाई कर रही है. इससे आहत होकर कल्याणपुर के मुसलमानों ने मंगलवार को अपना महत्वपूर्ण त्योहार चेहलुम नहीं मनाने का फैसला लिया.