Advertisement
10 करोड़ रुपये में 53 दुकानों की बंदोबस्ती
गढ़वा : उत्पाद व मद्य निषेध विभाग ने सोमवार को गढ़वा जिले के 53 शराब दुकानों की बंदोबस्ती की. 18 समूहों के अंतर्गत आनेवाले इन 53 शराब दुकानों की बंदोबस्ती लेने के लिए 1749 आवेदन प्राप्त हुए थे. इससे वित्तीय वर्ष 2016-17 में उत्पाद विभाग को 70166040 रुपये के राजस्व की प्राप्ति होगी. इसके अलावा […]
गढ़वा : उत्पाद व मद्य निषेध विभाग ने सोमवार को गढ़वा जिले के 53 शराब दुकानों की बंदोबस्ती की. 18 समूहों के अंतर्गत आनेवाले इन 53 शराब दुकानों की बंदोबस्ती लेने के लिए 1749 आवेदन प्राप्त हुए थे.
इससे वित्तीय वर्ष 2016-17 में उत्पाद विभाग को 70166040 रुपये के राजस्व की प्राप्ति होगी. इसके अलावा आवेदन के माध्यम से 2.9379 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा की उपस्थिति में लॉटरी के माध्यम से शराब दुकानों की बंदोबस्त करायी गयी है.
बिहार का रहा दबदबा : जिले में संपन्न हुए शराब दुकानों की बंदोबस्ती में बिहार के लोगों का दबदबा देखने को मिला. शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए 10 मार्च तक आवेदन लिए गये थे.
कुल 1749 आवेदनों में से आधे से अधिक बिहार के लोगों ने आवेदन जमा किये थे. बंदोबस्ती में भी बिहार के लोगों को ही कई दुकान मिले हैं. बताया गया कि बिहार में शराब पर पाबंदी लगने के बाद निकटवर्ती गढ़वा जिले में वहां के शराब कारोबारी अपना किस्मत आजमाना चाह रहे हैं. बंदोबस्ती के मौके पर उपायुक्त डॉ अरोड़ा के अलावा डीडीसी जगत नारायण प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक जितेंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement